---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Asim Riaz को मेकर्स ने खुद शो से निकाला’, Abhishek Malhan के सपोर्ट में उतरे Manisha Rani के दोस्त

आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच हुई फाइट पिछले काफी दिनों से चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। इस पूरे बवाल के बाद शो बेटलग्राउंड से आसिम रियाज की छुट्टी हो हई। हालांकि इस पूरे विवाद पर आसिम रियाज ने कहा कि उन्होंने खुद शो को छोड़ा है वहीं खबरें आई कि आसिम को शो के मेकर्स ने बाहर निकाला है। लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकंड रनर अप रहीं मनीषा रानी के दोस्त विशाल सिंह ने इस पूरे मामले पर बात की है। उन्होंने अब जाकर सच रिवील किया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 23, 2025 17:01
Vishal Singh on Asim Riaz & Abhsihek Malhan Fight
Vishal Singh on Asim Riaz & Abhsihek Malhan Fight

टीवी रियलिटी शोज की दुनिया में जहां दोस्ती और दुश्मनी साथ-साथ चलती है, वहीं अब एक नया विवाद सामने आया है जिसने दर्शकों को चौंका दिया है। रियलिटी शो बेटलग्राउंड में हिस्सा ले रहे आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच हुई तीखी झड़प के बाद अब आसिम शो से बाहर हो चुके हैं। हालांकि आसिम ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी मर्जी से शो छोड़ा है, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

विशाल सिंह ने बताई सच्चाई 

बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकंड रनर-अप रहीं मनीषा रानी के खास दोस्त और अभिनेता विशाल सिंह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शो के मेकर्स ने आसिम को खुद बाहर का रास्ता दिखाया और इसके पीछे की वजह अभिषेक मल्हान की शर्त थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

‘अभिषेक ने मेकर्स के आगे रखी थी शर्त’

विशाल सिंह ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया कि अभिषेक ने मेकर्स के सामने साफ कह दिया था कि अगर शो में आसिम को रखा गया तो वो खुद शो छोड़ देंगे। ऐसे में मेकर्स के सामने मुश्किल खड़ी हो गई और उन्हें दोनों में से एक को चुनना था। विशाल ने तंज कसते हुए कहा, ‘अब आप खुद देख लीजिए किसे शो में जगह दी गई और किसे बाहर कर दिया गया।’

आसिम रियाज ने कुछ और दावा किया 

आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा था कि उन्होंने शो को अपनी मर्जी से छोड़ा क्योंकि वो खुद को उस माहौल में सहज नहीं महसूस कर रहे थे। लेकिन विशाल के बयान के बाद फैन्स के बीच अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या आसिम वाकई शो से बाहर निकाले गए या उन्होंने खुद हटने का फैसला किया?

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

इस विवाद के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने शो के मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। वहीं, कुछ फैन्स ने अभिषेक मल्हान पर भी सवाल उठाए हैं कि क्या ये प्रोफेशनल रवैया था? शो में ऐसा दबाव डालना क्या वाजिब था?

अब मामले में आगे क्या?

इस विवाद के बाद अब दर्शकों की नजरें शो के आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हैं। क्या मेकर्स इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे? क्या आसिम और अभिषेक कभी इस मुद्दे पर आमने-सामने आएंगे? फिलहाल तो रियलिटी शोज की दुनिया में ये विवाद एक और नई बहस को जन्म दे चुका है, जहां फेयर प्ले और एथिक्स को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और इस बार निशाने पर है बेटलग्राउंड।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की जनता के साथ धोखा? वोटों से नहीं बना विनर, कलर्स से एंडेमॉल हुआ अलग!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 23, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें