Manish Wadhwa Latest Post: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन के अंदर ही भारत में 100 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है और फिल्म का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, सनी देओल की फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता मनीष वाधवा ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर मनीष मे अपने पोस्ट में क्या लिखा है…
यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने घर के इस मेंबर को दिया Gadar 2 की सफलता का क्रेडिट, कहा- ‘वो हमारे घर की लक्ष्मी है’
Manish Wadhwa ने पोस्ट कर की तारा सिंह की तारीफ
फिल्म ‘गदर 2’ में विलेन मेजर जनरल हामिद इकबाल का रोल निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा ने फिल्म की सफलता के बाद एक पोस्ट साझा किया है। मनीष ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दो फोटो साझा किए हैं और उन्होंने लिखा है कि ‘तारा सिंह ने गर्दन तो पकड़ी है मगर इस बार प्यार से’
बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं- मनीष वाधवा
इसके आगे उन्होंने लिखा है कि ‘प्यार और कृतज्ञता से भरपूर हूं। मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ऐसा सीखने का अनुभव, जो किसी अन्य से बेहतर नहीं मिल सकता है। भविष्य के लिए उत्साहित हूं और दोबारा साथ काम करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता @iamsunnydeol’
तारा सिंह ने गर्दन तो पकड़ी है, मगर इस बार प्यार से…🤗😍
Overflowing with love and gratitude, I feel blessed to have shared the screen with him. A learning experience like no other. Excited for the future, can't wait to work together again soon @iamsunnydeol 🙏❤️@ZeeStudios_… pic.twitter.com/2KQrCCzooC
— Manish Wadhwa (@manishwadhwa) August 13, 2023
शाहरुख खान की पठान में भी मनीष वाधवा ने निभाया विलेन का रोल
बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही शाहरुख खान की पठान भी रिलीज हुई थी। पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। बताते चलें फिल्म पठान में भी मनीष वाधवा ने पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी जनरल कादिर का रोल प्ले किया था।
कोई भी इंसान उनकी जगह नहीं ले सकता- मनीष
इतना ही नहीं बल्कि एक इंटरव्यू में फिल्म ‘गदर 2’ में अमरीष पूरी को रिप्लेस करने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘कोई भी इंसान उनकी जगह नहीं ले सकता, वो जिस मुकाम पर थे आज तक वहां कोई नहीं पहुंच पाया। इसके साथ ही मनीष ने कहा है कि सनी पाजी के विश्वास और दूसरे साथियों की मदद से उन्होंने इस किरदार को निभाया है।’ बताते चलें कि फिल्म गदर में अमरीष पूरी ने विलेन का रोल प्ले किया था।