Sunny Deol on Gadar 2 Success: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है और फिल्म के कलेक्शन ने भी गदर मचा रखा है और फिल्म ने लगभग 135 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वहीं, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दे रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच अब सनी देओल ने फिल्म की सफलता का क्रेडिट किसी और को दिया है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर सनी देओल ने किसे फिल्म की सफलता का क्रेडिट दिया है।
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर थलाइवा ने मचाया तहलका, ‘जेलर’ ने चार दिन में ही कर लिया इतना कलेक्शन
Sunny Deol ने घर के इस मेंबर को दिया Gadar 2 की सफलता का क्रेडिट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के लिए हर कोई बेहद खुश हैं। वहीं, सनी देओल ने भी इसका क्रेडिट अपने घर की लक्ष्मी यानी अपनी बहू द्रिशा आचार्य देओल को दिया है। सनी ने कहा कि ‘वो हमारे घर की लक्ष्मी है।’ इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में सनी देओल अपनी बहन ईशा देओल और अहाना से भी मिले हैं। वहीं, सभी को एक साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश है और फिल्म की सफलता के लिए सभी बधाई भी दे रहे हैं।
1971 के उग्र क्रश इंडिया मूवमेंट पर बनी है फिल्म
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। वहीं, फैंस को फिल्म खूब पसंद भी आ रही है। ये फिल्म 1971 के उग्र क्रश इंडिया मूवमेंट पर बनाई गई है। वहीं, फिल्म ‘गदर 2’ को 22 साल बात रिलीज किया गया है। इस फिल्म में तारा सिंह को अपने बेटे के लिए चरणजीच सिंह के लिए पाकिस्तान जाचे हुए देखा जा रहा है। साथ ही फिल्म में तारा सिंह को रोल हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है।