अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अपने पति राज कौशल की मौत के बाद कैसे खुद को संभाला, इस बारे में खुलकर बात की है। राज का 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मंदिरा का कहना है कि दुख से उबरने का कोई आसान रास्ता नहीं होता, उससे गुजरना ही पड़ता है।
‘हर चीज का पहला मौका सबसे ज्यादा दर्द देता है’
YouTube चैनल The Full Circle पर एक बातचीत में मंदिरा ने बताया कि राज के जाने के बाद पहले साल के त्योहार और खास दिन उनके लिए कितने मुश्किल थे। उन्होंने कहा, “अब मैं यह बात बिना रोए कह सकती हूं, लेकिन उस पहले साल में हर चीज बहुत कठिन थी। पहली बार जन्मदिन, पहली सालगिरह, पहली दिवाली, पहला नया साल ये सब बहुत भारी लगे। उस वक्त बस कमरे में अकेले बैठकर रोने का मन करता था, और इतना रोते थे कि फिर आंसू भी खत्म हो जाते थे।”
बेटे वीर को रोने से नहीं रोका
मंदिरा ने बताया कि उनके बेटे वीर को अपने पिता से बहुत लगाव था, इसलिए वो बहुत दुखी हुआ। लेकिन उन्होंने उसे कभी रोने से नहीं रोका। उन्होंने कहा, “मैंने उसे कभी नहीं कहा कि लड़के नहीं रोते। यह सोच गलत है। मैंने उसे कहा, जितना मन करे उतना रो लो। जब दिल का सारा दुख बाहर निकल जाएगा, तब हम राज को खुश होकर याद कर पाएंगे।”
पति के मृत्यु की वर्षगांठ नहीं मनातीं हैं मंदिरा
मंदिरा ने बताया कि उन्होंने एक महीने और एक साल की पूजा जरूर की, लेकिन इसके बाद तय किया कि अब वे राज की बरसी नहीं मनाएंगी। उन्होंने कहा, “इस दिन को याद करने जैसा कुछ नहीं है, ये हमारे लिए बहुत दुख का दिन है। हमें इसे खास मानने की जरूरत नहीं लगती।”
अब वे हर साल 15 अगस्त को, जो राज का जन्मदिन है, एक छोटी सी पूजा करती हैं और फिर राज के पसंदीदा खाने के साथ लंच करती हैं। मंदिरा बोलीं, “हम इसी तरह उन्हें याद करते हैं। उनकी असली पहचान उन लोगों में है जिनकी जिंदगी को उन्होंने छुआ। अब हम हँसते हुए उन्हें याद करते हैं।”
ये भी पढ़ें-Shiny Doshi का टूटा 7 साल का रिश्ता, शादीशुदा एक्ट्रेस ने खोला ब्रेकअप का सीक्रेट