---विज्ञापन---

पहले ही हफ्ते में Bigg Boss 17 की Elimination लिस्ट में आया इन धुरंधरों का नाम, ‘वीकेंड का वार’ में खुलेंगे पत्ते

Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' के घर में कंटेस्टेंट्स को कैद हुए तीन दिन हो चुके हैं। ऐसे में अब घर के पहले हफ्ते में ही एक कंटेस्टेंट के बाहर जाने का समय भी तेजी से आ रहा है, जिसमें तीन लोगों के नाम सामने आए हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 18, 2023 09:48
Share :
Bigg Boss 17 Elimination
Bigg Boss 17 Elimination

Bigg Boss 17 Elimination: ‘टाइगर 3’ (Tiger 30) स्टार सलमान खान (Salman Khan) का फेमस और पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का तीसरा दिन है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच भी अच्छी खासी तकरार देखने को मिल रही है। इसी बीच शो का पहला एलिमिनेशन भी नजदीक आ रहा है। हाल के एपिसोड में दिखाया गया था कि बिग बॉस ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा था कि वो अपने मकान के किस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहते हैं, जिसके बाद सभी कंटेस्टेट्स ने अपने-अपने मकान से एक कंटेस्टेंट का नाम बताया। अब नॉमिनेशन में तीन कंटेस्टेंट्स का नाम आ चुका है।

पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर शो में नजर आ रहे तीन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर से बेघर करने का मन बना लिया है। पहले जारी किए गए प्रोमो में सभी ये जान चुके हैं कि तीन नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से एक परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के बहन मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का नाम शामिल है। अब उनके साथ इस कश्ती में दो और कंटेस्टेंट का नाम शामिल हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Om Puri Birth Anniversary: 14 की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाए थे संबंध, कई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा नाम

Bigg Boss 17 Elimination में इन तीन कंटेस्टेंट्स का नाम है शामिल

‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर से पहले ही हफ्ते में जिन कंटेस्टेंट्स का नाम बेघर होने के लिए सामने आया है उनमें मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra), नविद सोले (Navid Sole) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) शामिल हैं। हालांकि, तीनों कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आने के बाद वो काफी निराश नजर आए। इसी बीच मनारा काफी इमोशनल भी हो गई थीं। ऐसे में अब देखना ये है कि शो के पहले ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में किसको घर से बेघर किया जाएगा।

Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट लिस्ट

वहीं, अगर ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Contestants) में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के बारे में बात करें तो, इस बार शो में नॉमिनेट हुए अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और नाविद सोले के अलावा मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल, जिगना वोरा, फिरोजा खान,सनी आर्या, रिंकी धवन और अरुण श्रीकांत मशेट्टी जैसे यूट्यूबर्स और टीवी स्टार्स का नाम शामिल है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 18, 2023 09:25 AM
संबंधित खबरें