---विज्ञापन---

बड़ा हादसा! Pushpa 2 की स्क्रीनिंग में शख्स की मौत, फिर भी चलती रही फिल्म

Man Found Dead During Pushpa 2 Screening: अल्लू अर्जुन की फिल्म देखते हुए एक और बड़ा हादसा हो गया। दरअसल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 11, 2024 06:25
Share :
Pushpa 2
Pushpa 2

Man Found Dead During Pushpa 2 Screening: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के पैलेस सिनेमा थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब दर्शक फिल्म का आनंद ले रहे थे। इस दौरान जैसे ही थिएटर में लोगों को इस बात का पता चला तो हलचल पैदा हो गई। वहीं स्थानीय लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई जब थिएटर प्रबंधन ने मृतक की मौत के बावजूद फिल्म को दिखाना जारी रखा।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल मंगलवाल देर शाम इस घटना की जानकारी सामने आई है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक थिएटर में एक शख्स फिल्म देखने पहुंचा था। मृतक की पहचान मध्यानप्पा के रूप में हुई है, जो उडेगोलम गांव के रहने वाले थे और एक मजदूर थे। उनका परिवार चार बच्चों का था। बताया जा रहा है कि वो फिल्म देखने के लिए थिएटर आए थे और शराब के नशे में थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के दौरान और शराब पी ली, जिसके बाद उन्हें मृत पाया गया। ये घटना शाम 6 बजे के करीब हुई, जब वहां के कर्मियों ने उन्हें मृत अवस्था में देखा।

---विज्ञापन---

मौत के बाद भी चलती रही फिल्म

रायदुर्गम के उप पुलिस अधीक्षक रवि बाबू ने बताया कि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि उनकी मौत कब हुई, लेकिन जब परिजन घटना की जानकारी पाकर थिएटर पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी। मृतक का शव वहां पड़ा हुआ था और फिल्म बिना किसी रुकावट के चलती रही। इस घटना को देखकर परिवारवालों का भी गुस्सा देखने को मिला और वो थिएटर कर्मचारियों से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस को बीच में आना पड़ा करना पड़ा और स्क्रीनिंग को तुरंत रोकना पड़ा।

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने थिएटर प्रबंधन की आलोचना की, जो फिल्म को रोकने के बजाय उसकी स्क्रीनिंग जारी रखे हुए था। घटना के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

फिल्म स्टैंपेड का मामला

ये घटना उस वक्त सामने आई है, जब ‘पुष्पा 2’ फिल्म को लेकर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका था। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जब अभिनेता अल्लू अर्जुन के अनाउंसमेंट से पहले ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 13 वर्षीय बेटा घायल हो गया था। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर भी मामले दर्ज किए थे, क्योंकि वहां पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था और घायल बच्चे का इलाज कराने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नए टाइम गॉड बने Rajat Dalal, आखिर कौन है घर का असली मास्टरमाइंड?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 11, 2024 06:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें