Mamta Kulkarni: हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस वापस आ गई हैं। इंडिया आते ही ममता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो भारत क्यों आई हैं। सोशल मीडिया पर ममता का ये वीडियो वायरल भी हो रहा है। इस बीच अब आपको बताते हैं कि ममता कब-कब अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं?
90 के दशक की पॉपुलर हसीना
ममता कुलकर्णी यानी हिंदी सिनेमा का एक नामी चेहरे, जो 90 के दशक में बेहद पॉपुलर था। ममता सिर्फ अपनी एक्टिंग को लेकर ही मशहूर नहीं थी बल्कि उनका अंदाज और ग्लैमर भी खूब पॉपलुर था और शायद इसीलिए उनकी लाइफ की स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी। ममता ने जब इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तब स्टार्स से लेकर फैंस को भरोसा होने लगा था कि ये बहुत ऊपर तक जाएंगी। हालांकि एक तरफ तो ये हो रहा था।
कंट्रोवर्सीज में रहीं ममता कुलकर्णी
ममता की पॉपुलैरिटी जितनी ऊपर जा रही थी उतनी ही उनकी लाइफ कंट्रोवर्सीज में फंसती जा रही थी और धीरे-धीरे को कंट्रोवर्सीज में ही जा फंसी। कभी एक्ट्रेस का टॉपलेस फोटोशूट सुर्खियों में आया, तो कभी अंडरवर्ल्ड के साथ उनके कनेक्शन चर्चा में रहे। साल 2002 में दावा किया गया कि ममता ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली, लेकिन ये सच नहीं है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इंडिया वापस आ गई हैं ममता
जी हां, इसका खुलासा खुद ममता ने किया है। उन्होंने बताया कि वो सिंगल हैं और उन्होंने किसी ने शादी नहीं की है। दरअसल, भारत वापस आने के बाद ममता ने News18 को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि विक्की मेरे पति नहीं है और मैंने किसी से शादी नहीं की, मैं अभी भी सिंगल हूं। उन्होंने कहा कि हां हमारे बीच रिश्ता था, लेकिन मैंने चार साल पहले ही उन्हें ब्लॉक कर दिया।
विक्की एक अच्छा इंसान है- ममता
इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने विक्की की तारीफ करते हुए कहा कि विक्की एक अच्छा इंसान है और उसका दिल साफ है। फिल्मी दुनिया के तमाम लोग उनसे मिलते हैं और इसलिए मैं भी उनसे मिलने गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मी दुनिया से विक्की से मिलने वाली मैं आखिरी शख्स थी क्योंकि जब मुझे उसके सच का पता लगा तो मैंने उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- शादी के बाद इस अंदाज में दिखे Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala, क्या बोले यूजर्स?