Mallika Sherawat: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक मल्लिका शेरावत को कौन नहीं जानता? एक्ट्रेस बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं और खूब दौलतमंद भी हैं. बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात हो और मल्लिका का नाम ना आए? भला ऐसा कैसे हो सकता है? आज 24 अक्टूबर को अभिनेत्री अपना बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ किसी से भी छुपी हुई नहीं है. बॉलीवुड में आने के लिए अपनी शादी को दांव पर लगाने वाली मल्लिका को फिल्मों में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली. एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही खूब उतार-चढ़ाव आए हैं. एक बार मल्लिका ने खुद इंटरव्यू देते हुए कहा था कि ये सच है कि जब तक आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगे, तो आपको काम नहीं मिलेगा. मल्लिका ने और क्या कहा इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









