Shivangi Lioness On OTT: वरलक्ष्मी सरथकुमार और आनंदी की तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 7 मार्च 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। थिएटर में रिलीज के एक महीने बाद अब ये फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है। जो लोग इसे सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे वो अब इसे अपने घर पर आराम से देख सकेंगे। जानिए कहां और कब देख सकते हैं ये फिल्म।
कब और कहां देख सकते हैं शिवांगी लायनेस?
वरलक्ष्मी सरथकुमार और आनंदी की ये फिल्म अब Aha Tamil ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म 18 अप्रैल से स्ट्रीम होगी। इस बात की जानकारी खुद डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर दी थी: “थ्रिलर टाइम आ गया है दोस्तों। #Shivaangithelioness 18 अप्रैल से @ahatamil पर देखिए।”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फिल्म की कहानी क्या है?
ये कहानी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की है जो अपने ऑफिस में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती है। इसी बीच उस पर मर्डर का आरोप भी लग जाता है। साथ ही वो अपने पति की मौत के पीछे छुपे राज को भी उजागर करने की कोशिश करती है।
इस फिल्म में आनंदी ने सत्यभामा का किरदार निभाया है और वरलक्ष्मी सरथकुमार बनी हैं सारिका सिंह। इस फिल्म का डायरेक्शन देवराज भारणी धरन और हरिकृष्ण मड्डिनेनी ने किया है। म्यूजिक दिया है एएच काशिफ ने और सिनेमैटोग्राफी की है भारणी के धरन ने।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा था: “शिवांगी लायनेस: एक ऐसी कहानी जिसमें प्यार, वफादारी और बदले की टक्कर होती है। जैसे-जैसे सच्चाई सामने आती है भरोसे की परीक्षा होती है। देखिए इस मर्डर मिस्ट्री में कौन जीतता है और कौन हारता है।”
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: जबरदस्त शुरुआत, पहले दिन एडवांस बुकिंग में बिके बंपर टिकट