बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फैशन स्टेटमेंट या फिटनेस वीडियो नहीं, बल्कि उनका सोशल मीडिया पर किया एक क्रिप्टिक पोस्ट है। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद पहली बार मलाइका ने इशारों-इशारों में अपनी जिंदगी की प्राथमिकताओं को लेकर एक मजबूत संदेश दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चलिए आपको बताते हैं मलाइका ने क्या लिखा है।
‘इज्जत से ऊपर कुछ नहीं’
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उम्र के साथ लोग शांति को तरजीह देने लगते हैं और जहां सम्मान नहीं होता, वहां दूरी बना लेना ही बेहतर होता है। उनके इस बयान को अर्जुन कपूर से उनके टूटे रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है।
फैंस के बीच बढ़ी हलचल
जैसे ही मलाइका का पोस्ट वायरल हुआ, रेडिट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई उनके फैसले की तारीफ कर रहा था तो कोई उन्हें उम्र के हिसाब से ‘टीनेज बिहेवियर’ करने का तंज कस रहा था। वहीं कुछ यूजर्स ने मलाइका और अर्जुन की जोड़ी को लेकर पुरानी यादें भी ताजा कीं, जिनमें से एक यूजर ने लिखा, ‘हमने सोचा था ये कपल एंडगेम होगा।’
अर्जुन की ओर से पहले हो चुका है कन्फर्मेशन
मालूम हो कि अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन्स के दौरान अपने सिंगल स्टेटस को कन्फर्म किया था। उन्होंने हालांकि ब्रेकअप की कोई वजह नहीं बताई, लेकिन उनका ये स्टेटमेंट साफ संकेत था कि अब वो मलाइका के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।
मलाइका ने इंटरव्यू में कही थी बड़ी बात
ई-टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में मलाइका ने इस मुद्दे पर बहुत संयमित रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि वो अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक में डिस्कस करना पसंद नहीं करतीं और जो कुछ अर्जुन ने कहा, वो उनका नजरिया है। उन्होंने माना कि पिछले साल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन अब वो नए साल और नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।
जिम लुक में नजर आईं मलाइका
जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बीच मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस रूटीन में कोई कमी नहीं आने दे रहीं। हाल ही में उन्हें बांद्रा में जिम लुक में स्पॉट किया गया, जहां वो पहले की तरह ही स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप
साल 2018 से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे अर्जुन और मलाइका को लेकर फैंस ने हमेशा यही सोचा था कि दोनों की कहानी एक खूबसूरत अंजाम तक पहुंचेगी। लेकिन अब जब ये रिश्ता खत्म हो चुका है, तो दोनों सितारे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका का लेटेस्ट पोस्ट यही बताता है कि कभी-कभी खुद की शांति के लिए दूरी चुन लेना ही सबसे सही फैसला होता है।
यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी की चिंगारी से निक्की-तेजस्वी में भड़की आग, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गर्म हुआ माहौल!