---विज्ञापन---

‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने क्यों नहीं की वाजपेयी की नकल? एक्टर ने खुद खोला राज

Pankaj Tripathi Did Not Copied Atal Bihari Vajpayee in Main Atal Hoon: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में पंकज त्रिपाठी इस दिग्गज नेता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हुआ।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 16, 2024 22:46
Share :
Pankaj Tripathi at the trailer launch of his upcoming film 'Main Atal Hoon'
Pankaj Tripathi at the trailer launch of his upcoming film 'Main Atal Hoon' (ANI)

Pankaj Tripathi Did Not Copied Atal Bihari Vajpayee in Main Atal Hoon : दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं। वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक मैं अटल हूं में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि 19 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ है।

https://twitter.com/Shahane0209/status/1747293861079285924

---विज्ञापन---

फिल्म में वाजपेयी के निजी और राजनीतिक सफर को दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, इस फिल्म का ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि बाकी बायोपिक फिल्मों की तरह इसमें पंकज त्रिपाठी ने इस अटल बिहारी वाजपेयी के कैरेक्टर में ढलने के लिए उनकी नकल करने की कोशिश नहीं की है। इसे लेकर खुद पंकज त्रिपाठी ने ऐसा न करने का कारण बताया है।

वैचारिक प्रक्रिया को दिखाना रहा बड़ी चुनौती

आधुनिक भारतीय इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे बड़े नेताओं में से एक माना जाता है। पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इसमें नकल करने की कितनी जरूरत है। मुझे कितना मिमिक करना चाहिए और उनके विचारों व तत्वों को कितना समाहित करना चाहिए। मैं उनकी विचार प्रक्रिया को रिक्रिएट करना चाहता था।

---विज्ञापन---

पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि लेकिन इसे परफॉरमेंस में लाना टेढ़ा खेल होता है। तौर-तरीके समझना आसान होता है क्योंकि उनका ऑब्जर्वेशन किया जा सकता है, अभ्यास किया जा सकता है। मैंने देखा कि वह अपना दायां हाथ किस तरह उठाते थे और किसी से किस लहजे में बात करते थे। लेकिन सवाल यह था कि उनकी वैचारिक प्रक्रिया को कैसे प्रदर्शित किया जाए।

‘नकल करना मिमिक्री कैरिकेचर लगने लगता है’

अभिनेता ने कहा कि मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की नकल करने की बिल्कुल कोशिश नहीं की। वो मिमिक्री कैरिकेचर लगने लगता है। जब आप कैरेक्टर में ढल जाते हैं तो ऑडियंस जानना चाहती है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है। उसके बोलने से पहले उसकी मानसिक स्थिति जानना चाहती है। यह जरूरी नहीं है कि उन्होंने क्या कहा बल्कि यह जरूरी है कि कहने से पहले वह क्या सोच रहे थे।

ये भी पढ़ें: Ashish Chanchlani का हुआ गजब ट्रांसफॉर्मेशन

ये भी पढ़ें: Animal की OTT रिलीज पर रोक की उठ रही मांग

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन? लेटेस्ट पोस्ट ने किया कंफ्यूज

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 16, 2024 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें