---विज्ञापन---

Ashish Chanchlani का हुआ गजब ट्रांसफॉर्मेशन, देख फैंस भी बोले- ‘उफ्फ ये कौन है?’

Ashish Chanchlani Transformation: आशीष चंचलानी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका लेटेस्ट लुक देख अब फैंस हैरान रह गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 16, 2024 16:35
Share :
Ashish Chanchlani Transformation
आशीष चंचलानी का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल

Ashish Chanchlani Transformation: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) 15 साल से यूट्यूब पर फैंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं। उनके कॉमेडी वीडियोज़ लोगों को काफी पसंद आते हैं। उन्होंने कई साल तक लोगों पर अपना चार्म चलाकर आज ये मुकाम हासिल किया है। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई जिसके बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। दरअसल, अब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो के वायरल होते ही फैंस की आंखें फटी रह गईं।

यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra की बर्थडे पार्टी से अनसीन तस्वीरें Viral, Kiara ने दिया रोमांटिक गिफ्ट

---विज्ञापन---

आशीष चंचलानी ने दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन

बता दें, आशीष चंचलानी का ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है। उन्होंने अब न सिर्फ अपना वजन कम किया है बल्कि वो इतने फिट नजर आ रहे हैं कि उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल लग रहा है। आशीष अचानक बेहद फिट हो गए हैं। उनका ये बदला हुलिया देख अब हर कोई दंग है। ये ट्रांसफॉर्मेशन इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई अब आशीष चंचलानी के घटे वजन की ही बातें करता दिखाई दे रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने GYM में काफी पसीना बहाया है। चलिए देखते हैं सेलेब्स और यूजर्स का उनकी इस तस्वीर पर क्या कहना है।

शरद केलकर ने भी किया रिएक्ट

पॉपुलर एक्टर शरद केलकर ने आशीष की इस पोस्ट पर कमेंट पर पूछा है- ‘ ये कौन है?’ तो एक यूजर बोला, ‘भाई क्यों मुझे जिम जाने पर मजबूर कर रहे हो।’ एक ने कहा, ‘आप पर बहुत गर्व है। आगे बढ़ते रहो।’ एक फैन ने मजाक में लिखा, ‘अब आपको एक सेक्सी चिन मिल गई है। आपको अपना नाम बदलकर आशीष चिनचिनानी रख लेना चाहिए!’ तो किसी ने कमेंट किया, ‘भाई आशीष का अकाउंट वापस दे दो।’ एक फैन ने लिखा है, ‘अब आप सबसे खूबसूरत भारतीय यूट्यूबर बन गए हैं।’ किसी पुराने फैन ने कमेंट किया है, ‘फिट आशीष भाई के जमाने में आज भी पुराना वाला याद आता है।’ तो एक ने कहा, ‘भाई ये AI तो नहीं है ना?’

यूजर्स के रिएक्शंस

आशीष के इस लेटेस्ट पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल किया, ‘कौन- सा फिल्टर है भाई?’ एक शख्स ने लिखा, ‘शानदार और सचमुच प्रेरणादायक परिवर्तन। भगवान आपका भला करे। बहुत अच्छे लग रहे हो।’ फिर किसी ने कमेंट किया, ‘मैं पक्का बोल रहा हूं! आशीष भाई को कोई बॉलीवुड का ऑफर आया है और भाई ने एक्सेप्ट कर लिया है इसलिए ट्रांसफॉर्मेशन लाना है।’ एक फैन ने उन्हें कॉम्पलिमेंट देते हुए कहा, ‘क्यूट से हॉट ट्रांजीशन।’ आखिर में एक कमेंट आया, ‘अभी मूवी में चांस बनता है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 16, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें