Mahima Chaudhry: महिमा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो 52 की उम्र में दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. महिमा के साथ 10 साल बड़े एक्टर संजय मिश्रा भी दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं. दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देख फैंस का भी सिर चकरा गया. फैंस सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ये दूल्हा-दुल्हन क्यों बने हैं. दरअसल संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की साथ में फिल्म आ रही है. इस फिल्म का नाम ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ है. संजय मिश्रा और महिमा चौधरी दूल्हा-दुल्हन बन इसी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा दूल्हा-दुल्हन बन एक-साथ कपल पोज में फोटोज भी क्लिक करवा रहे हैं. सिद्धांत राज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मेकर्स ने ये तिकड़म लगाया. वहीं मेहनत रंग भी लाई, अब सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी और संजय मिश्रा के बारे में ही बातें हो रही हैं. बता दें जल्द ही दोनों की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

 
 










