---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘चेहरे में 67 कांच के टुकड़े…’, एक्सीडेंट में बिगड़ गया था महिमा चौधरी का फेस, बोलीं- ‘बहुत कुछ झेला’

Mahima Chaudhry: 1990s की फेमस एक्ट्रेस महिला चौधरी ने अजय देवगन की फिल्म के दौरान का किस्सा बताया और कहा कि उस समय उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनके चेहरे में कांच के 67 महीने टुकड़े घुस गए थे. इसे डॉक्टरों ने माइक्रोस्कोप की मदद से निकाला था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 15, 2025 10:35
Mahima Chaudhary, Mahima Chaudhary recalls accident Incident
भयानक एक्सीडेंट में बाल-बाल बची थीं महिमा चौधरी (Photo- Mahima Chaudhary/Insta)

Mahima Chaudhry Throwback Story: 1990s के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया था तो धमाल ही मचा दिया था. एक्टिंग से ज्यादा उनके लुक्स के काफी चर्चे रहे थे. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ‘परदेस’ से फिल्मों में करियर शुरू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से वह पर्दे पर छा गई थीं. महिमा को अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने ऐसा भी दौर देखा जब फिल्मों में काम तक नहीं मिल रहा था. जानलेवा एक्सीडेंट से लीगल मामले में घसीटे जाने से लेकर ब्रेस्ट कैंसर और मैरिड लाइफ में बहुत कुछ झेला है. ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपने जानलेवा एक्सीडेंट की घटना को याद किया है.

दरअसल, महिमा चौधरी हाल में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर लाइफ के संघर्षों के बारे में बात की. इसी बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने अजय देवगन की फिल्म के दौरान घटी घटना के बारे में भी बताया, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी. एक्ट्रेस ने अजय के साथ साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम किया था और इसी दौरान उनके साथ भयानक हादसा हुआ था. उनके चेहरे में 67 कांच के महीन टुकड़े घुस गए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की आंधी में सब धुआं, ‘पुष्पा’ से ‘एनिमल’ तक सबको पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

महिमा चौधरी का हुआ था भयानक एक्सीडेंट

महिमा ने बताया कि उनकी पहली फिल्म के बाद उनकी जिंदगी में कई सारी चुनौतियां रही थीं. पहली फिल्म के बाद उन्हें लीगल मामले में घसीटा गया था. उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह एक साल तक घर बैठी थीं. सेट पर हुए इस एक्सीडेंट को याद करते हुए महिमा ने बताया कि उनके चेहरे में कांच के 67 महीन टुकड़े घुस गए थे, जिसे डॉक्टर्स ने माइक्रोस्कोप के जरिए खुरचकर निकाला था.

---विज्ञापन---

मुश्किल भरा था महिमा चौधरी का ये दौर

इसके बाद उनके चेहरे में काफी सूजन भी आ गई थी. पूरा शेप बिगड़ गया था. उनके दोस्त भी इस सर्जरी पर हंस रहे थे. उन लोगों को लग रहा था कि एक्ट्रेस का किसी से झगड़ा हुआ है. उनके लिए वो वक्त काफी मुश्किल से भरा था, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वह आगे क्या करने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हमारे फिल्ममेकर इस तरह की फिल्म…’, पाकिस्तानियों ने की Dhurandhar की तारीफ, अपने निर्माताओं को कही ये बात

महिमा चौधरी की अपकमिंग फिल्म

बहरहाल, अगर महिमा चौधरी की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की जाए तो वह पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर चर्चा में हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में 19 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इसमें महिमा के साथ संजय मिश्रा लीड रोल में हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था.

यह भी पढ़ें: ‘अगली बार से गलती नहीं होगी…’, बिना हेल्मेट के बाइक चलाने के लिए सोहेल खान ने मांगी माफी

First published on: Dec 15, 2025 10:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.