---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं तुमसे प्यार करती हूं…’, माही विज ने तलाक के बाद किसके लिए किया स्पेशल पोस्ट?

Mahhi Vij: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने जय भानुशाली से तलाक लेने के बाद एक खास शख्स के लिए पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने शख्स के लिए खास बातें भी कहीं हैं. चलिए जानते हैं आखिर माही ने किसके लिए पोस्ट किया है?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 11, 2026 09:16
mahhi vij shares special post for best friend
माही विज ने स्पेशल दोस्त के लिए शेयर की खास पोस्ट

Mahhi Vij: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्टर जय भानुशाली से तलाक लेने के बाद माही विज ने अब अपने किसी खास के लिए पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. माही ने उस स्पेशल इंसान के साथ फोटो डालते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा. माही के फैंस भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्होंने जिस इंसान के लिए इतना लंबा-चौड़ा प्यार भरा कैप्शन लिखा है, वो कौन हैं? तो चलिए आपको भी बताते हैं माही विज ने किसके लिए स्पेशल पोस्ट किया है?

कौन हैं नदीम?

टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जिस इंसान के लिए पोस्ट शेयर की है, वो उनके बेस्ट फ्रेंड नदीम हैं. माही ने नदीम के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो नदीम को केक खिला रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में माही ने लिखा, ‘जिसे मैंने चुना है, वो कोई संयोग नहीं बल्कि दिल का फैसला है. तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. तुम मुझे बिना बोले समझ लेते हो और हमेशा अपनी मर्जी से मेरा साथ देते हो. तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि मेरा सहारा, मेरी ताकत और मेरा घर हो.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से साउथ तक 6 सबसे महंगा स्टार? जिसकी फीस सुनकर मेकर्स के छूट जाते हैं पसीने

माही विज का पोस्ट

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हम कभी-कभी लड़ते हैं और चुप भी हो जाते हैं लेकिन आखिर में हम एक-दूसरे के पास ही लौटते हैं, क्योंकि नदीम और माही दिल से जुड़े हुए हैं. जिंदगी आसान नहीं रही लेकिन तुम्हारे साथ सब कुछ बेहतर लगता है. मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम आज भी और हमेशा. क्योंकि तुम मुझे सुरक्षित महसूस कराते हो और मैं भी तुम्हारे साथ अपने सारी बातें बांटती हूं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रोमांटिक कोरियन ड्रामा के दीवाने हैं? तो आज ही वॉच लिस्ट में जोड़ लें ये 5 शोज, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद

जय से अलग हुईं माही

बता दें जय भानुशाली और माही विज टीवी के पावर कपल में से थे, लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. दोनों ने 11 नवंबर साल 2011 में शादी की थी और अब दोनों ने तलाक ले लिया है. दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. वहीं तारा उनकी बायोलॉजिकल बेटी है जिसका जन्म 2019 में हुआ था. भले ही जय और माही अब अलग हो गए हों लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के साथ दोस्ती बनाए रखने का फैसला किया है.

First published on: Jan 11, 2026 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.