---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं लीगल एक्शन…’, Mahhi Vij ने पति Jay Bhanushali संग तलाक की अफवाहों पर दिया रिएक्शन

Mahhi Vij Break Silence On Divorce With Jay Bhanushali: टीवी एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली के तलाक की खबरें जोरों पर हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों के अलग होने की बातें हो रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 29, 2025 19:17
Mahhi Vij, Jay Bhanushali
Mahhi Vij, Jay Bhanushali. image credit- social media

Mahhi Vij Break Silence On Divorce With Jay Bhanushali: टीवी एक्ट्रेस माही विज और उनके पति जय भानुशाली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक चर्चा हो रही है कि जय भानुशाली और माही विज तलाक लेकर अलग हो रहे हैं. तेजी से फैल रही इन अफवाहों पर अब माही विज ने चुप्पी तोड़ दी है और अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि इन अफवाहों पर माही का क्या कहना है?

जय भानुशाली और माही विज के तलाक की रूमर्स

दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पेज ने माही और जय को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में लिखा गया था कि क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार, जय और माही ने जुलाई और अगस्त 2025 के बीच ही तलाक के पेपर्स पर साइन कर इसे फाइनल कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट में आगे लिखा गया कि उनके बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है.

---विज्ञापन---

पोस्ट में दोनों के तलाक की बातें

इस पोस्ट में ही आगे लिखा गया कि एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया है कि बहुत कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला. कुछ महीने पहले ही दोनों अलग हो चुके हैं और इन्हें अलग हुए टाइम हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जय और माही के रिश्ते के टूटने की वजह ट्रस्ट इश्यूज थे. दोनों को लास्ट टाइम बेटी तारा के बर्थडे पर एक साथ देखा गया था. पोस्ट में आगे और क्या लिखा है इसके लिए आप इस पोस्ट को देख सकते हैं.

माही ने तोड़ी चुप्पी

अब माही ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पति संग तलाक की अफवाहों को झूठा करार दिया है. माही ने अपने कमेंट में लिखा कि फेक खबरें मत फैलाओ, मैं इस पर लीगल एक्शन लूंगी. माही का ये कमेंट सामने आते ही फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है और हर कोई खुश हो गया है. माही के कमेंट से साफ हो गया है कि कपल के तलाक को लेकर हो रही सभी बातें झूठी हैं और दोनों अलग नहीं हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मेरे बुरे समय में…’, जब Krystle D’Souza ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए कही थी ये बात, अब ब्रेकअप की खबर

First published on: Oct 29, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.