India’s Got Latent Controversy: मशहूर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद से ही मामला गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इसको लेकर खूब बातें हो रही हैं। देशभर के लोगों में इसको लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच अब एक तरफ समय रैना की परेशनाी थोड़ी कम हुई तो दूसरी और कॉमेडियन की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया इनकार
दरअसल, यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, लेकिन अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
इंडिया में नहीं हैं समय रैना
गौरतलब है कि समय रैना इस वक्त इंडिया में नहीं हैं, ऐसे में उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल ये अनुरोध किया था, लेकिन अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को किसी भी तरह की कोई राहत देने से साफ मना कर दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि समय रैना की मुश्किलें कम होने के बजाय और भी बढ़ गई है। देखने वाली बात होगी कि क्या समय रैना कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आएंगे या नहीं?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
मुंबई पुलिस से समय को राहत
इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले समय रैना को मुंबई पुलिस से राहत मिल गई थी। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने समय रैना को इस मामले में पूछताछ के लिए 17 से 18 फरवरी का टाइम दिया गया था, लेकिन समय के भारत में ना होने की वजह से पुलिस ने उन्हें राहत देते हुए 10 मार्च तक पेश होने का समय दिया और 10 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय के अनुरोध को मानने से मना कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर ये पूरा विवाद हुआ। इस मामले में समय और रणवीर के अलावा बाकी लोगों के भी नाम फंसे हुए हैं। इस केस में रणवीर को भी लोगों ने खूब बुरा-भला कहा है। हालांकि, रणवीर का भी पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस जब रणवीर के घर गई तो वहां पर ताला लगा था और उनका फोन भी बंद था। इसके बाद उनके गायब होने की चर्चा हुई, तो उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि मैं भाग नहीं रहा बल्कि डरा हुआ हूं।
यह भी पढ़ें- Daaku Maharaaj On Netflix: OTT इवेंट से Urvashi Rautela गायब? इंटरनेट पर चर्चा