---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर डायरेक्टर और एक्टर का निधन, Vijay Sethupathi की फिल्म Maharaja में आखिरी बार आए थे नजर

विजय सेतुपति की फिल्म में नजर आ चुके एक्टर और डायरेक्टर के निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है। हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स के बाद एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 15, 2025 13:55
S. S. Stanley
S. S. Stanley File Photo

साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। विजय सेतुपति के को-स्टार का निधन हो गया है। सुपरहिट फिल्म ‘महाराजा’ में काम कर चुके एक्टर एसएस स्टेनली अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 57 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि एसएस स्टेनली लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उनका चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद अब एसएस स्टेनली का देहांत हो गया है।

इन फिल्मों में किया था काम

एसएस स्टेनली April Maadhathil, Pudhukottaiyilirundhu Saravanan, Mercury Pookkal, Kizhakku Kadalkarai Salai जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। उन्होंने ‘पेरियार’, ‘रावणन’, ‘आनंदवन कट्टलाई’, ‘निनाततु यारो’, ‘सरकार’, ‘कडूगु’, ‘बोम्मई नयागी’ और ‘आन देवदै’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। अब उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में फैंस और सेलिब्रिटीज उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

एसएस स्टेनली का निधन

जैसे ही एसएस स्टेनली के निधन की खबर फैली तो इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने एक्टर के परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करना शुरू कर दिया। अब सोशल मीडिया पर हर कोई एसएस स्टेनली को याद करता और उनके निधन पर दुख जताता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें, एक्टर और डायरेक्टर एसएस स्टेनली के अंतिम संस्कार को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: Krystle D’Souza ने जब ‘बिस्कुट’ खाकर किया गुजारा, पेट भरने के लिए कौन बना था मसीहा?

कब होगा अंतिम संस्कार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर का अंतिम संस्कार आज यानी 15 अप्रैल को वलसरवक्कम इलेक्ट्रिक श्मशान में होगा। उम्मीद है कि इस दैरान दोस्त, रिश्तेदार और करीबी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे। अब एक्टर के जाने का गम पूरा साउथ मना रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

First published on: Apr 15, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें