Smita Singh In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश और दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। बीते दिन बुधवार को यहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई जिसके चलते कुछ श्रद्धालु घायल भी हो गए। इस बीच टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने वहां से वीडियो शेयर करते हुए भगदड़ से पहले के हालात दिखाए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं। इस दौरान वह लगातार महाकुंभ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। बीते दिन भगदड़ मचने से पहले का वीडियो स्मिता सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
भगदड़ से पहले का शेयर किया वीडियो
बता दें कि स्मिता सिंह कुछ दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची थीं। एक्ट्रेस वहां कल्पवास कर रही हैं। एक्ट्रेस वहां से जुड़े हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। महाकुंभ में मची भगदड़ से पहले एक वीडियो शेयर करते हुए स्मिता ने बताया है कि ’28 जनवरी की शाम के 7:15 बजे संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई। वीडियो में भीड़ को साफ तौर पर देखा जा सकता है। ‘
एक्ट्रेस ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें अपनी दोस्त के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में स्मिता बता रही हैं कि वहां एक पतला चौराहा पार करने के लिए उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसमें उन्हें 10 मिनट लग गए। एक्ट्रेस आगे बता रही हैं कि वह दूध लेने जा रही थीं लेकिन उन्हें दूध नहीं मिला। वह भगवान का नाम लेकर दूसरी ओर जा रही हैं। वहां काफी भीड़ और ठंड है।
इन टीवी शो में आ चुकीं नजर
गौरतलब है कि स्मिता सिंह टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ‘भाग्यविधाता’, ‘हिटलर दीदी’ और ‘वो रहने वाली महलों की’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शो में देखा जा चुका है। ‘भाग्यविधाता’ में स्मिता सिंह ने ‘पुनपुन वाली’ का किरदार निभाया था जो काफी फेमस हुआ था। उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में कॉमेडी रोल के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है।
सीएम योगी ने की खास अपील
गौरतलब है कि महाकुंभ में स्मिता सिंह के अलावा बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी पहुंचे थे। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उधर, हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से निकटतम घाट पर डुबकी लगाने की अपील की है।