Madonna Live Concert Viral Video: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कई बार सेलेब्स के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है। कुछ ऐसे ही हादसे का शिकार पॉप लेजेंड मैडोना (Madonna) हो गई हैं। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सिंगर अजीब तरह से कुर्सी से गिर गईं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर है कि पिछले दिनों सिंगर आदित्य नारायण का लाइव कॉन्सर्ट वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने एक फैन का मोबाइल फेंक दिया था जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। अब मैडोना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/C1-DIcAOmeU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5bfaec38-b59c-4e5f-bffd-6a513a63eb57
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Deepika Padukone! क्या शादी के 5 साल बाद Deepveer के घर गूंजने जा रही किलकारी?
यहां देखें वायरल वीडियो
आपको बता दें कि 65 साल की पॉप सिंगर मैडोना (Madonna Viral Video) सिएटल कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। उसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैडोना स्टेज पर 'ओपन योर हार्ट' सॉन्ग गा रही हैं। इस दौरान एक बैकअप डांसर मडोना को कुर्सी पर बैठाकर उन्हें खींच रहा होता है। तभी अचानक दोनों का बैलेंस बिगड़ता है और सिंगर स्टेज पर ही लड़खड़ाकर धड़ाम से गिर जाती हैं।
https://twitter.com/RuudieThe4/status/1759881783296897342?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759878909141684234%7Ctwgr%5E3d55678f2100ef2244c4ea97673c9f306ba0fe0e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fhollywood-news%2Fmadonna-falls-from-chair-on-stage-during-live-concert-in-seattle-watch%2Farticleshow%2F107851453.cms
सिंगर ने ऐसे संभाली बात
मैडोना भले ही इस हादसे का शिकार बन गई हों लेकिन उन्होंने बहुत स्मार्ट तरीके से बात को संभाल ली। कुर्सी से गिरते ही सिंगर हंसती हैं और वापस से उठती हुई कुर्सी के पास पहुंच जाती हैं। हादसे के बाद सिंगर ने जिस धैर्य के साथ खुद को संभाला और वापस से उठीं उसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/C0W62dQi6Sw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c9724e18-02a7-4a43-8a8b-29aaafc16dca
पहले भी ऊप्स मोमेंट का हुईं शिकार
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैडोना को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी दिसंबर 2023 में वॉशिंगटन डीसी में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को ऐसे ही हादसे का सामना करना पड़ा था। उस दौरान डांसर स्टेज पर गिर गए थे।
Madonna Live Concert Viral Video: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कई बार सेलेब्स के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है। कुछ ऐसे ही हादसे का शिकार पॉप लेजेंड मैडोना (Madonna) हो गई हैं। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सिंगर अजीब तरह से कुर्सी से गिर गईं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर है कि पिछले दिनों सिंगर आदित्य नारायण का लाइव कॉन्सर्ट वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने एक फैन का मोबाइल फेंक दिया था जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। अब मैडोना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Deepika Padukone! क्या शादी के 5 साल बाद Deepveer के घर गूंजने जा रही किलकारी?
यहां देखें वायरल वीडियो
आपको बता दें कि 65 साल की पॉप सिंगर मैडोना (Madonna Viral Video) सिएटल कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। उसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैडोना स्टेज पर ‘ओपन योर हार्ट’ सॉन्ग गा रही हैं। इस दौरान एक बैकअप डांसर मडोना को कुर्सी पर बैठाकर उन्हें खींच रहा होता है। तभी अचानक दोनों का बैलेंस बिगड़ता है और सिंगर स्टेज पर ही लड़खड़ाकर धड़ाम से गिर जाती हैं।
सिंगर ने ऐसे संभाली बात
मैडोना भले ही इस हादसे का शिकार बन गई हों लेकिन उन्होंने बहुत स्मार्ट तरीके से बात को संभाल ली। कुर्सी से गिरते ही सिंगर हंसती हैं और वापस से उठती हुई कुर्सी के पास पहुंच जाती हैं। हादसे के बाद सिंगर ने जिस धैर्य के साथ खुद को संभाला और वापस से उठीं उसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
पहले भी ऊप्स मोमेंट का हुईं शिकार
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैडोना को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी दिसंबर 2023 में वॉशिंगटन डीसी में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को ऐसे ही हादसे का सामना करना पड़ा था। उस दौरान डांसर स्टेज पर गिर गए थे।