---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Madhubala की बहन की वो फिल्म, जो Oscar के लिए हुई नॉमिनेट, साइड रोल से जीता था दर्शकों का दिल

Madhubala Sister Chanchal: हिंदी सिनेमा की वो हसीना, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 25, 2025 20:57
Madhubala, Chanchal
Madhubala, Chanchal

Madhubala Sister Chanchal: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया है। आज भी उन हसीनाओं का अपना एक अलग जलवा है और लोग उन्हें उतना ही प्यार करते हैं। बात अगर हिंदी सिनेमा की हसीनओं की हो रही है, तो जाहिर है कि मधुबाला का जिक्र तो होगा ही।

कौन-सी फिल्म थी?

मधुबाला, बॉलीवुड की वो हसीना थीं, जिन्होंने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता। ना सिर्फ मधुबाला बल्कि उनकी बहन भी उन्हीं की तरह बला की खूबसूरत और एक्टिंग में माहिर थीं। आज हम आपको एक्ट्रेस की बहन की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने भले ही साइड रोल किया था, लेकिन वो फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में कि वो कौन-सी फिल्म थी?

---विज्ञापन---

मधुबाला की बहन चंचल

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर फिल्म ‘मदर इंडिया’ थी। जी हां, फिल्म ‘मदर इंडिया’ में ही मधुबाला की बहन चंचल ने काम किया था। इस फिल्म में चंचल ने ‘रुपा’ का किरदार निभाया था। चंचल की इसी फिल्म को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड आस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था।

Madhubala, Chanchal

Madhubala, Chanchal

नरगिस दत्त, सुनील दत्त जैसे स्टार्स

इस फिल्म में चंचल ने भले ही साइड रोल अदा किया था, लेकिन दर्शकों उनके दीवाने हो गए थे और उनके काम की खूब सराहना हुई थी। इसी फिल्म में चंचल ने अपने साइड रोल से अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया था। इस फिल्म में चंचल के अलावा राजकुमार, नरगिस दत्त, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार जैसे स्टार्स शामिल थे।

---विज्ञापन---

मधुबाला तीसरे नंबर पर

हिंदी सिनेमा की महारानी के तौर पर जानी जाने वाली मधुबाला की उनके अलावा चार बहनें और थी, जिनमें मधुबाला तीसरे नंबर पर थी। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था। इसके अलावा अगर उनकी बाकी बहनों की बात करें तो उनकी एक बहन का नाम कनिज फातिमा था। दूसरी बहन का नाम अल्ताफ। तीसरे नंबर पर मधुबाला और चौथे पर चंचल थीं। वहीं, पांचवें नंबर पर जाहिदा थीं।

यह भी पढ़ें- India’s Got Latent में जाने की वजह क्या? Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के शो को अटेंड करने का कारण किया रिवील

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 25, 2025 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें