---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IB71 से Madharaasi तक: Vidyut Jammwal किन-किन रोल्स में चमके

आज ही रिलीज हुई ‘मद्रासी’ में विलेन के किरदार में नजर आ रहे विद्यु्त जामवाल, इससे पहले भी कई यादगार रोल्स में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं, IB71 से लेकर बादशाहो तक वो किन-किन किरदारों में दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 5, 2025 15:39

Vidyut Jammwal Films: आज ही रिलीज हुई ‘मद्रासी’ में विद्यु्त जामवाल पहली बार एक विलेन के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। अपनी शानदार ऐक्शन इमेज और मार्शल आर्ट्स स्किल्स के लिए मशहूर विद्यु्त ने इस बार दर्शकों को एक नए अंदाज में चौंकाया है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा हो। IB71 जैसे सीरियस थ्रिलर से लेकर ‘कमांडो’ की ऐक्शन फ्रैंचाइजी ‘खुदा हाफिज’ की इमोशनल जर्नी और ‘फोर्स’ व ‘बादशाहो’ जैसे फिल्मों तक, विद्यु्त ने अलग-अलग तरह के किरदारों से अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं उनके इन खास रोल्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी Article 370, तो Crakk का रहा ऐसा हाल, जानें कमाई

---विज्ञापन---

IB71- देव जामवाल

इस जासूसी थ्रिलर में विद्यु्त एक इंटेलिजेंस ब्यूरो के एजेंट देव का रोल निभाते हैं, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू को सूचित करता है कि पड़ोसी देश भारत पर हमला करने वाले हैं। यह मिशन थ्रिल और देशभक्ति से भरा है, जिसमें देव की कूल और स्ट्रैटेजिक सोच स्पॉटलाइट में रहती है। विद्यु्त ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है और इसे हमारे इतिहास का एक अनकहा हिस्सा बताया गया है।

कमांडो- करणवीर डोगरा

यह किरदार विद्यु्त की पहचान बन गया, एक अकेला कमांडो जो कैमरे के सामने हर स्टंट, मार्शल-आर्ट और चुनौतियों को खुद करता है। उन्होंने खास ट्रेनिंग ली, जॉर्जिया और रूस में स्थापित एक आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से और दर्शकों ने उनके असली एक्शन पर खूब तालियां बजाईं।

---विज्ञापन---

खुदा हाफिज- समीर चौधरी

यह रोल उनके लिए एक ईमोशनल जुड़ाव भी लेकर आया। समीर एक आम आदमी है, जिसकी दुनिया चार दीवारों तक सीमित है, पर जब उसकी पत्नी खो जाती है, तो वह अपने भीतर का सुपर-हीरो जगाकर खतरनाक सफर पर निकलता है। कहानी 2008 की आर्थिक मंदी के बीच सेट की गई है और विद्यु्त ने इस किरदार में अपने इमोशंस और पॉवर दोनों दिखाए।

फोर्स- विष्णु रेड्डी

इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, जो न सिर्फ दिखने में ताकतवर है, बल्कि खतरनाक और खून-खराबे के लिए तैयार भी है। 500 ऑडिशन के बाद यह रोल उन्हें मिला। एक्शन के बीच खास लड़ाई के सीन्स इतने जबरदस्त थे कि उन्हें हीरो जितना ही पसंद किया गया।

बादशाहो- मेजर शेर सिंह 

आपातकाल में सेट इस फिल्म में विद्यु्त शेर सिंह का किरदार निभाते हैं, एक सीरियस, सुदृढ़ सैनिक जिसकी मौजूदगी हर सीन में ‘बड़ा साथी’ जैसा लगता है। उनकी पहली झलक में ही उन्हें ‘बैडऐस विथ अ बैज’ बताया गया, धीमे-धीमे असर दिखाने वाला किरदार।


यह भी पढ़ें: ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’, Vidyut Jammwal ने Ranveer Allahbadia को लेकर क्या कहा?

First published on: Sep 05, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.