---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘लव सेक्स और धोखा’ सेंसर बोर्ड के इस फैसले से हुई सुपरहिट, फिर भी डायरेक्टर क्यों नहीं हुए खुश?

'लव सेक्स और धोखा' की रिलीज के 15 साल बाद डायरेक्टर ने सेंसर बोर्ड को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। उनकी फिल्म की कहानी में बदलाव से वो आज भी खुश नहीं हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 19, 2025 16:43
LSD Dibakar Banerjee
LSD Dibakar Banerjee File Photo

(Report By: Subhash K Jha) बॉलीवुड फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love Sex Aur Dhokha) 15 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी। अब फिल्म के 15 साल पूरे होने पर LSD के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) ने काफी खुलासे किए हैं। उन्होंने 15 साल बाद फिल्म की कहानी में बदलाव पर निराशा जताई है। इस फिल्म में दिबाकर बनर्जी की डिजिटल दुनिया देखने को मिली थी, जहां आम लोग असाधारण चुनौतियों का सामना करते हैं।

सेंसर बोर्ड ने LSD को पास देने से पहले दिए थे कौन-से सुझाव?

ये फिल्म काफी बोल्ड थी, ऐसे में इसे CBFC (Central Board Of Film Certification) ने कैसे पास किया? अब उसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। इस फिल्म पर CBFC ने कई ऑब्जेक्शन उठाए थे। अब इस पर बात करते हुए ‘लव सेक्स और धोखा’ के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने रिवील करते हुए कहा कि उन्होंने सेंसर बोर्ड को फिल्म की एक डीवीडी सबमिट की थी। ताकि वो पहले ही सुझाव दें कि फिल्म में कौन-से कट आने हैं? जिसके बाद फिल्म को कोई देरी न हो।

---विज्ञापन---

लव मेकिंग सीन की नहीं थी अनुमति

सेंसर प्रीव्यू से उन्हें सुझाव मिला था कि फिल्म में सेक्स सीन्स को धुंधला कर दिया जाए। डायरेक्टर को बताया गया था कि ये सीन बहुत ग्राफिक था और इसमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत थी। सेंसर बोर्ड किसी भी तरह से लव मेकिंग सीन की इजाजत नहीं देता। ये बात उन्हें साफ तौर पर फिल्म को सेंसर करने के लिए भेजे जाने से पहले ही बता दी गई थी। बता दें, दिबाकर बनर्जी का कहना है कि ये फिल्म बस ‘सेक्स, सेक्स और सेक्स’ के बारे में नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चार्टबस्टर्स गाने देने वाली सिंगर की किस्मत में नहीं है प्यार, न चली शादी और न रिलेशनशिप

सेंसर बोर्ड की वजह से कैसे बदली फिल्म की कहानी?

दिबाकर बनर्जी के 15 साल बाद दर्द भी छलका है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड के कट रेफरन्स से वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे। दरअसल, नीची जाति का लड़का और ऊंची जाति की लड़की की लव स्टोरी में कट लगाए गए थे। इसके कारण डायरेक्टर की कहानी का पर्स्पेक्टिव पूरी तरह से बदल गया था। जाति-चुनौती वाली लव स्टोरी गरीब लड़के और अमीर लड़की के रोमांस में बदल गई। डायरेक्टर का कहना है कि ये उनका प्लान नहीं था। सेंसर बोर्ड के फैसले से फिल्म तो हिट हो गई, लेकिन डायरेक्टर नाखुश ही रहे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 19, 2025 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

LSD
संबंधित खबरें