---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, असम CM ने दी जानकारी

जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, असम के सीएम ने जी जानकारी

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 27, 2025 16:15

Zubeen Garg Death: सिंगर जुबीन गर्ग (52) का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने के कारण हुआ था. जुबीन की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर असम पुलिस की सीआईडी ने शुक्रवार को उन लोगों को नोटिस जारी किया है जो सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीआईडी ने सभी गवाहों को पेश होने के लिए कहा है.

पीटीआई के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CID ने 10 दिनों के अंदर गर्ग के निधन से जुड़े सभी गवाहों को अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है. अधिकारी ने यह भी कहा कि गर्ग की मौत की जांच के लिए CID द्वारा बनाई गई SIT टीम ने दूसरे दिन भी नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के आवास पर तलाशी ली है.

---विज्ञापन---

जुबीन की मौत पर नहीं होने देंगे राजनीति- असम CM

हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गायक जुबीन गर्ग की मौत की पुलिस जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक पैनल गठित करने के लिए गुवाहाटी एचसी को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा, ‘गायक जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति नहीं होने देंगे.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Investigation: मामले की जांच कर सकती है CBI, मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दी जानकारी

कैसे हुई थी जुबीन की मौत?

बता दें कि सिंगर जुबीन गर्ग (52) का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने के कारण हुआ था. वह सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे. 23 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में जुबीन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

सिंगर के निधन की जांच की मांग उठने के बाद राज्य सरकार ने एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई है. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक, जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी के घरों की भी तलाशी ली गई है.

First published on: Sep 27, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.