Happy Birthday Leena Chandavarkar: हिंदी सिनेमा के कुछ यादगार चेहरे ऐसे हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में वैसे ही जिंदा हैं, जैसे सालों पहले हुआ करते थे। आज हम आपको 80 के दशक की उस हसीना के पॉपुलर गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों जैसे राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, संजीव कुमार, विनोद खन्ना, शम्मी कपूर, दिलीप कुमार, सुनील दत्त और राज कुमार।
लीना चंदावरकर के पॉपुलर गाने
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस लीना चंदावरकर हैं। लीना चंदावरकर ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। आज हम आपको उन्हीं गाने के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इन गानों की लिस्ट…
बुद्धू पड़ गया पल्ले (अनहोनी)
लीना अपने जमाने की हिट एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। लीना की साल 1973 में आई फिल्म ‘अनहोनी’ का गाना ‘बुद्धू पड़ गया पल्ले’ बेहद पॉपुलर रहा है। इस फिल्म में लीना ने संजीव कुमार के साथ काम किया था।
मेरे दिल ने जो मंगा मिल गया (रखवाला)
फिल्म ‘रखवाला’ का गाना ‘मेरे दिल ने जो मांगा मिल गया’ भी बेहद पॉपुलर है। इस गाने में लीना का डांस कमाल का है। एक्ट्रेस खुशी से नाचती हुई और गाती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में लीना और धर्मेंद्र साथ नजर आए थे और दोनो ने स्क्रीन पर धूम मचा दी थी।
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा (अपने रंग हजार)
फिल्म ‘अपने रंग हजार’ का गाना ‘गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा’ भी बेहट हिट रहा था। इस गाने के बाद लीना ने काहा था कि मेरे अधिकांश हिट गाने लताजी ने गाए थे और यही मुझे पसंद आया।
गम का फसाना (मनचली)
लीना के खास गानों की लिस्ट में फिल्म ‘मनचली’ का गाना ‘गम का फसाना’ भी शामिल है। हालांकि, उनका ये गाना बहुत ज्यादा तारीफ के लायक तो नहीं है, लेकिन लीना के लिए ये बहुत खास था। उन्हें अपने पति किशोर कुमार के साथ गाने का मौका मिला था।
झूला झूलत कन्हैया रे (डाकू और जवान)
फिल्म ‘डाकू और जवान’ का गाना ‘झूला झूलत कन्हैया रे’ भी लीना के अच्छे गानों की लिस्ट में आता है। लीना चंदावरकर ने इस जोशीले जन्माष्टमी गीत में लताजी की आवाज में गाया।
तन्हाई में दिल घबराए (जवाब)
फिल्म ‘जवाब’ का गाना ‘तन्हाई में दिल घबराए’ भी लीना के हिट गानों में आता है। इस गाने को लोगों का बेहद प्यार मिला था। लीना की गाने में खूब तारीफ भी हुई थी।
मोहे जाल में फंसाई लियो (जाने-अंजाने)
साल 1971 के दौरान लीना और शम्मी कपूर ने दो फिल्मों में साथ काम किया था, जिसमें ‘प्रीतम’ और ‘जाने-अंजाने’ नाम की दो फिल्में थी। फिल्म ‘जाने-अंजाने’ का गाना ‘मोहे जाल में फंसाई लियो’ लीना का एक बेहतरीन गाना रहा।
देखो देखो जी (बिदाई)
लीना की हिट फिल्मों और गानों में फिल्म ‘बिदाई’ और उसका गाना ‘देखो देखो जी’ भी आता है। इस फिल्म में लीना ने एक ऐसी वाइफ का रोल निभाया था, जो अपने पति को उसकी मां से अलग कर देती हैं।
जाने क्यों लोग मोहब्बत (महबूब की मेहंदी)
फिल्म ‘महबूब की मेहंदी’ का गाना ‘जाने क्यों लोग मोहब्बत’ भी बेहद पॉपुलर रहा है। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही। लताजी का ये सोलो गाना लीना द्वारा गाए गए अब तक के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है।
ढल गया दिन (हमजोली)
कुछ लोगों को शाहरुख खान और दीपिका की ‘ओम शांति ओम’ वाली जोड़ी पसंद आ सकती है। ऐसी ही एक जोड़ी लीना और जीतेंद्र की भी थी। फिल्म ‘हमजोली’ का गाना ‘ढल गया दिन’ भी लीना के पॉपुलर गानों में से एक था।
यह भी पढ़ें- क्या करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं Nagarjuna, बेटों और करियर को लेकर क्या बोले एक्टर?