---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Laughter Chefs 2 के सेट पर क्यों ‘बेहोश’ हुए सुदेश लहरी? शिल्पा शिरोडकर से जुड़ा कनेक्शन

Laughter Chefs 2 Promo: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर समेत सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। इस दौरान प्रोमो में सुदेश लहरी बेहोश होते दिखे। जानें क्यों?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 4, 2025 14:33
laughter chefs 2 promo out shilpa shirodkar reveal favorite contestant sudesh lehri faint
Shilpa Shirodkar And Sudesh Lahri File Photo

Laughter Chefs 2 Promo: कलर्स का पॉपुलर कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ का दूसरा सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस शो में सेलिब्रिटी कुकिंग तो करते हैं, लेकिन उसमें हंसी का तड़का लगाते हैं। मेकर्स ने लाफ्टर शेफ्स 2 का अपकमिंग प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें खाना बनाने के साथ होली के रंग भी देखने को मिल रहे हैं। हालांकि रंग में भंग तब पड़ गया जब सुदेश लहरी अचानक बेहोश हो गए। हालांकि ऐसा सिर्फ मजाक में हुआ है, जिसका कनेक्शन शिल्पा शिरोडकर से जुड़ा हुआ है।

ये सेलिब्रिटी पहुंचे शो में

लाफ्टर शेफ्स 2 के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि होली के मौके पर कुछ खास सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं। बिग बॉस 18 के रनर-अप विवियन डीसेना होली के मौके पर शो में पहुंचे हैं। उनके अलावा शिल्पा शिरोडकर और साजिद खान भी पहुंचे हैं। अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए मीका सिंह भी पहुंचे हैं। इस दौरान लंबे वक्त के बाद साजिद खान और अब्दु रोजिक का री-यूनियन देखने को मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में Rajiv Adaita ने की चोरी! अर्चना गाैतम पर लगा इल्जाम

सुदेश लहरी हुए बेहोश

शिल्पा शिरोडकर हाथ में गुलाब का फूल लेकर लाफ्टर शेफ्स 2 के मंच पर पहुंचती हैं। इस दौरान भारती सिंह उनसे पूछती हैं, ‘ये फूल किसके लिए है?’ शिल्पा जवाब देती हैं, ‘ये मेरे फेवरेट सुदेश जी के लिए है।’ शिल्पा शिरोडकर की ये बात सुनते ही सुदेश लहरी खुशी से चिल्ला उठते हैं और फिर जमीन पर गिरकर बेहोश होने का नाटक करते हैं।

सुदेश लहरी को गिरता देख शिल्पा शिरोडकर कहती हैं, ‘सुदेश जी, फूल देने से पहले ही आप..’ इसके बाद कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘अरे ये आपको फूल दिए थे, उनकी समाधि पर चढ़ाने के लिए।’ ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

यूजर्स भी प्रोमो पर दे रहे रिएक्शन

उधर, प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं एपिसोड देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइनली विवियन और शिल्पा एक शो में नजर आए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगले सीजन में शिल्पा और विवियन होंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुदेश जी की चांदी ही चांदी है। एक तरफ मन्नारा और दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 04, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें