---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 में Mannara Chopra के साथ हादसा, पहले ही एपिसोड में लग गई आग

Laughter Chefs 2: 'लाफ्टर शेफ्स 2' की शुरुआत हो चुकी है और शो के पहले एपिसोड में ही मनारा चोपड़ा के साथ हादसा हो गया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 26, 2025 08:36
Share :
Mannara Chopra
Mannara Chopra

Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का कुकिंग लाफ्टर शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर एक नए सीजन के साथ दस्तक दे दी है। इस शो के पहले सीजन ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था और अब इसका एक और सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। कुछ नई जोड़ियां बनी हैं और दर्शकों को इन नई जोड़ियों की खट्टी-मीठी तकरार देखने में बहुत मजा आ रहा है।

शो के पहले एपिसोड के दौरान ही एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन हादसे देखने को मिले, जहां एक तरफ खाना बनाते-बनाते एल्विश यादव और अब्दू रोजिक के काउंटर पर एक कपड़े में आग लग गई वहीं मनारा चोपड़ा की ड्रेस में भी खाना बनाते हुए आग लग गई।

---विज्ञापन---

मनारा-सुदेश ने किया एंटरटेन

इस नए सीजन में कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं मनारा चोपड़ा की जोड़ी बनी है। मनारा चोपड़ा और सुदेश लहरी की जोड़ी ने लोगों को पहले ही एपिसोड में काफी हंसाया। उन्होंने एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की। सुदेश लहरी निया शर्मा की ही तरह मनारा चोपड़ा से फ्लर्ट करते हुए नजर आए वहीं मनारा सुदेश जी के साथ अपने ही स्टाइल में मस्ती करते हुए दिखीं। दोनों ने ही फैंस को खूब एंटरटेन किया।

मनारा चोपड़ा के साथ हुआ हादसा

इसी दौरान जब अपने काउंटर पर मनारा चोपड़ा खाना बना रही थीं तो वहां जल रही गैस से उनके कपड़े में आग लग गई और उनकी स्लीव्स का कपड़ा जलने लगा। मनारा को खाना बनाते हुए पता ही नहीं चला कि उनका कपड़ा जल रहा है, वो तो गनीमत हो सुदेश लहरी का जिन्होंने वक्त रहते हुए मनारा आग को देख लिया, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।

एल्विश-अब्दू के काउंटर पर भी आग

इस बार एक और नई जोड़ी शो में नजर आ रही है, वो है एल्विश यादव और अब्दू रोजिक की जोड़ी। ये दोनों भी बड़े मियांऔर छोटे मियां बनकर अपने अंदाज में फैंस को हंसाते हुए नजर आए। इसी बीच अब्दू रोजिक ने खाना बनाते बनाते काउंटर पर रखे एक कपड़े को आग लगा दी, हालांकि एल्विश ने तुरंत उस कपड़े को नीचे फेंका और आग को बुझा दिया गया।

यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni के परिवार में कौन-कौन? एक का कनेक्शन शबाना आजमी और दूसरे का अभिषेक बच्चन से

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 26, 2025 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें