Laughter Chefs 2 Fails To Impress: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स का नया सीजन पिछले 3 हफ्तों से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो का स्टेंडर्ड जो पहले सीजन में सेट हुआ था, बिल्कुल वैसे ही दर्शकों को उम्मीद थी कि इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा लेकिन अब जैसे-जैसे शो आगे जा रहा है वैसे-वैसे अब फैंस को निराशा भी हो रही है। अब फैंस ने मेकर्स से एक गुहार लगा दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
टीआरपी के मामले में फिस्ड्डी साबित हुआ शो
लाफ्टर शेफ्स के नए सीजन ने टीआरपी के मामले में भी फैंस को काफी निराश किया है। अभी तक 2 हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें लाफ्टर शेफ्स 2 की टीआरपी पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते कम ही आई है जिसका मतलब साफ है दर्शकों ने शो को उतना पसंद नहीं किया जितनी उम्मीदें थीं। कुछ दर्शकों ने पहले हफ्ते तो शो को देखा लेकिन दूसरा हफ्ता आते-आते तक वो बोर हो गए। इसलिए शो की टीआरपी में कमी देखी गई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फैंस ने लगाई मेकर्स से गुहार
सोशल मीडिया पर एक फैन ने अब एक वीडियो जारी करते हुए शो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है। दरअसल फैन ने कहा है कि शो को पूरी तरह से बोरिंग बना दिया गया है। शो को अब देखने में बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है। इसके अलावा फैन ने वीडियो में ये भी कहा है कि पुरानी स्टारकास्ट को ही वापस लाया जाए। आपको बता दें इसी फैन की तरह ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यही सोच रहे हैं कि नए सीजन ने उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया है।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की स्टारकास्ट
लाफ्टर शेफ्स 2 में नई स्टारकास्ट देखी जा रही है। जहां कुछ लोग पहले सीजन के ही हैं जिनमें कश्मिरा शाह, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। तो वहीं नई स्टारकास्ट के तौर पर मनारा चोपड़ा, रुबिना दिलैक, अब्दू रोजिक, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhaava के एक्शन सीन में मेकर्स से हुई बड़ी भूल, बच्चों की तरह कर डाली गलतियां!