Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने अब टीवी पर दस्तक दे दी है और इसी के साथ ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज भी अब मिल रहा है। शो में लोगों को हंसाते-हंसाते कंटेस्टेंट्स खाना बनाते हैं और अलग-अलग चैलेंज करते हैं। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स जहां पिछले सीजन से ही फिर से रिटेन किए गए हैं वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स इस बार नए आए हैं यानी नए चेहरों को भी इस बार जगह दी गई है।
इसी बीच अब शो के दो एपिसोड्स को लेकर लोगों के रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को शो काफी पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ यूजर्स शो के नए सीजन और कंटेस्टेंट्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि शो के मेकर्स कुछ कंटेस्टेंट्स को ज्यादा ही स्क्रीन टाइम दे रहे हैं वहीं कुछ को कम दिखाया जा रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
मनारा-रुबिना नहीं कर रहे एंटरटेन?
एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि शो में नजर आ रहे नए कंटेस्टेंट्स कुछ भी नहीं कर रहे हैं। वो लोगों को एंटरटेन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। जहां इस यूजर ने अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और समर्थ जैसे कंटेस्टेंट्स के लिए कहा कि ये लोग कुछ नहीं कर रहे हैं, वहीं रुबिना दिलैक को यूजर ने बहुत ज्यादा बॉसी बताया। यूजर ने कहा कि ये कंटेस्टेंट्स एंटरटेनमेंट के नाम पर क्रिंज कॉन्टेंट बना रहे हैं।
#LaughterChefs2 new CASTING👎👎
What is #AbhishekKumar #SamarthJurel & #MannaraChopra doing?
Cooking-0 ; Entertainment-Cringe#RubinaDilaik -Naam bde aur darshan chhote(TOO BOSSY)#ElvishYadav & #Abdu only saving GRACE but not given enuf screen time#LaughterChefSeason2
— Aman (@AmanChauhan1794) January 27, 2025
एल्विश यादव को कम स्क्रीन टाइम
जहां एक तरफ इस यूजर ने मनारा और रुबिना जैसे सेलेब्स के कॉन्टेंट पर सवाल उठाया वहीं एल्विश यादव और अब्दु रोजिक की जोड़ी की तारीफ की। यूजर ने लिखा कि एल्विश और अब्दू की जोड़ी ग्रेस के साथ लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन उन्हें मेकर्स की तरफ से काफी कम दिखाया जा रहा है यानी उन्हें स्क्रीन टाइम काफी कम दिया जा रहा है और बाकी के कंटेस्टेंट्स को ही ज्यादा दिखाया जा रहा है।
हालांकि यूजर के इस ऑपिनियन से काफी लोग सहमत नहीं होते। यूजर के इसी पोस्ट पर कई लोगों ने इस पर असहमति जताते हुए कमेंट किया और कहा कि अभी शो को शुरू हुए सिर्फ 1 हफ्ता हुआ है। इतनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर नहीं आना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Karanveer-Chum के बाद अब Shilpa ने पूछा Vivian से सवाल, पार्टी में ना बुलाने पर कसा तंज