Laughter Chef Vs Celebrity Master Chef: बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक है। 19 जनवरी को पता लग जाएगा कि विनर की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। इस शो के खत्म होने के साथ ही नया शो टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसका नाम ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ है। जाहिर है कि भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ’ के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फैंस शो के दूसरे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं। इस शो को टक्कर देने के लिए एक और कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ दस्तक देने आ रहा है। आइए जानते हैं कि दोनों शो एक-दूसरे से कैसे अलग होंगे और कौन-कौन से सेलिब्रिटीज शो में नजर आएंगे।
कब से शुरू होगा लाफ्टर शेफ सीजन 2?
बात करें भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ की तो इस शो का प्रीमियर 25 जनवरी से होगा। शो हर रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा इसे जियो सिनेमा पर भी प्रसारित किया जाएगा। पहले सीजन की तरह ही ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे सीजन को भी भारती सिंह होस्ट करेंगी जबकि शेफ हरपाल सिंह सोखी शो के जज हाेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘लाफ्टर शेफ 2’ में मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स नजर आएंगे। शो का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस शो के प्रीमियर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 की कंफर्म लिस्ट आउट! बिग बॉस के 8 एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के होस्ट कौन
भारती सिंह के शो को टक्कर देने दूसरा कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ भी दस्तक देने के लिए तैयार है। शो की प्रीमियर डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है लेकिन शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ प्रोमो भी सामने आए हैं, जिससे पता चला है कि ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ के जज शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान होंगे।
ये सेलिब्रिटी आएंगे नजर
‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस शो में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली, अभिजीत सावंत, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और उषा नाडकर्णी जैसे स्टार्स अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आएंगे। इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जाएगा।