भारत के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा ही लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहते हैं। फैंस को भी विराट से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों विराट एक अलग ही मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर के फैनपेज को लाइक किया गया। बस फिर क्या था? इंटरनेट पर हंगामा मच गया और हर तरफ चर्चा होने लगी कि विराट कोहली ने अवनीत के फैनपेज को लाइक किया है। मामला इतना बढ़ा गया कि विराट को इस पर सफाई तक देनी पड़ी। वहीं, अब इस पर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी भी तमतमाए नजर आए। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
लक्ष्य चौधरी का फूटा गुस्सा
दरअसल, लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस वीडियो पोस्ट में लक्ष्य ने कहा कि आप बाहर के सेलिब्रेटीज को देख लीजिए, कोई कुछ भी कर लें, किसी को कोई मतलब नहीं, लेकिन विराट भाई ने यूं ही एक रील लाइक कर दी, तो उन्हें स्टेटमेंट तक देना पड़ गया। रील इसीलिए बन रही हैं कि लोग उन्हें लाइक करें।
क्या बोले लक्ष्य?
लक्ष्य ने आगे कहा कि विराट भाई को उस चीज की सफाई देनी पड़ गई, जो दुनिया का हर लड़का कर रहा है। कौन है जो लड़कियों की रील नहीं करता है या उन पर कमेंट नहीं करता है। कुल मिलाकर लक्ष्य यही कह रहे हैं कि विराट कोहली ने ऐसा तो कुछ नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें सफाई देनी पड़े, लेकिन फिर भी उन्हें स्टेटमेंट जारी करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा हुई कि विराट कोहली ने अवनीत कौर के फैनपेज को लाइक कर दिया है। इस बात को इतना खींचा गया और चर्चा हुई कि विराट कोहली ने इस पर सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। विराट ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम या किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ होगा।
यह भी पढ़ें- ‘वहाज अली, फवाद खान, मावरा होकेन…’, भारत ने बैन किए इन पाक स्टार्स के इंस्टा अकाउंट, देखें लिस्ट