ओटीटी पर फिल्में देखना का भी अपना अलग ही मजा होता है। अब एक और हालिया रिलीज फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जी हां, लूसिफर की सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान’ अब ओटीटी पर धमाका करने आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के बाद अब ‘एल2: एम्पुरान’ का मजा लोग घर बैठे भी ले सकेंगे। आइए जानते हैं कि ‘एल2: एम्पुरान’ कब और कहां स्ट्रीम होने वाली हैं?
कब और कहां स्ट्रीम होगी ‘एल2: एम्पुरान’?
थिएटर्स में जमकर नोट छापने वाली मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ अब ओटीटी पर आ रही है। जी हां, ‘एल2: एम्पुरान’ 24 अप्रैल, 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इसकी जानकारी मोहनलाल ने खुद एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। दरअसल, मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।
मोहनलाल ने शेयर किया पोस्ट
इस पोस्ट में मोहनलाल फिल्म का शानदार पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि ‘L2: एम्पुरान’, 24 अप्रैल से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि फाइनली अब फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
L2: Empuraan will be streaming from 24 April only on JioHotstar. #Empuraan #JioHotstar #EmpuraanOnJioHotstar #PrithvirajSukumaran #MalayalamCinema #Mollywood #EmpuraanMovie #Lucifer2 #EmpuraanL2 #L2E pic.twitter.com/ABTh6suEnZ
---विज्ञापन---— Mohanlal (@Mohanlal) April 17, 2025
मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’
लोगों को बेसब्री से इंतजार
वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि इंतजार खत्म। तीसरे यूजर ने कहा कि बेसब्री से इंतजार है। एक ने कहा कि मजा ही आ गया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। वहीं, अगर मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की बात करें तो ये एक एक्शन से भरपूर राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका मजा अब आ घर बैठे ले सकेंगे।
फिल्म में कौन-कौन?
इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में अमेरिकियों का भी कैमियो देखने को मिल रहा है। जी हां, मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में अभिमन्यु सिंह, पृथ्वीराज सुकुमारन, गेम ऑफ थ्रोन्स फेम जेरोम फ्लिन, मंजू वारियर, इंद्रजीत सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने अहम रोल अदा किया है। फिल्म में अमेरिकी एक्टर रिक युन और प्रणव मोहनलाल का कैमियो भी कमाल का है।
यह भी पढ़ें- Ameesha Patel बनने वाली हैं मां! क्या सच में प्रेग्नेंट हैं ‘सकीना’? यूजर्स ने लगाए कयास