मलयालम की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म जब से रिलीज हुई है, विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर समेत 10 ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी, जिसमें प्रोड्यूसर के घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है। अब आयकर विभाग ने एक्टर-डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस जारी कर दिया है।
पृथ्वीराज सुकुमारन को क्यों मिला इनकम टैक्स का नोटिस?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन से इस नोटिस में साल 2022 में रिलीज हुई 3 फिल्मों से उनकी इनकम के बारे में डिटेल्स क्लेरिफाई करने के लिए कहा गया है। अब पृथ्वीराज सुकुमारन से उन फिल्मों से हुई कमाई के बारे में जवाब मांगा गया है, जिनमें वो कैमरे के सामने या कैमरे के पीछे थे। बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज सुकुमारन को जो नोटिस जारी किया गया है वो सिस्टम-जनरेटेड था।
29 अप्रैल तक देना होगा जवाब
बताया जा रहा है कि रूटीन असेसमेंट में उनके 2022 टैक्स फाइलिंग में गलत जानकारी का पता चलने के बाद एक्टर को 29 मार्च को ईमेल किया गया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्टर को 29 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है। पृथ्वीराज सुकुमारन को ये नोटिस उनकी साल 2022 की फिल्मों ‘जन गण मन’, ‘गोल्ड’ और ‘कडुवा’ के कारण मिला है। उन्होंने इन फिल्मों में एक्टिंग भी की थी और इन्हें प्रोड्यूस भी किया था। कहा जाता है कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल प्ले करने के बावजूद अपनी एक्टिंग फीस नहीं ली और सिर्फ को-प्रोड्यूसर की कमाई हासिल की।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार की अर्थी देख बदहवास हुईं पत्नी शशि, रोते-बिलखते हुए पति को कहा अलविदा
पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर रहे पृथ्वीराज
अब, आईटी डिपार्टमेंट पृथ्वीराज सुकुमारन की इनकम को लेकर क्लैरिटी मांग रहा है। आपको बता दें, 2022 में भी पृथ्वीराज सुकुमारन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर थे। उनके घर, ऑफिस और प्रोडक्शन कंपनी की तलाशी भी ली गई थी। अब उन्हें 29 अप्रैल तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले में जवाब देना होगा।