Kusha Kapila in Youtube Fan Fest: यूट्यूब फैन फेस्ट जो की हर साल मुंबई में होता है इस साल भी क्रिएटर्स और फैंस की भीड़ से खचाखच भरा दिखाई देने वाला है। कुशा कपिला, फराह खान, कुल्लू समेत कई इंटरनेट सेंसेशंस, क्रिएटर्स और स्टार्स इस फ़ाईन फेस्ट में नजर आएंगे। आपको बताते हैं की क्या है ये मीटअप सेलिब्रेशन? साथ ही कहां और कब होने वाला है?

11 वीं बार ऑर्गनाइज हो रहा है –
भारत का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर्स का जश्न एक बार फिर लौट रहा है। 11वीं बार ऑर्गनाइज होने वाला है यूट्यूब फैन फेस्ट। हर साल की तरह इस बार भी यहां उभरते क्रिएटर्स, लोकप्रिय सोशल मीडिया आर्टिस्ट्स और कॉमेडियंस अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यह फेस्ट सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि इंटरनेट स्पेस का ऐसा मंच है जहाँ भारत के टॉप क्रिएटर्स एक साथ आते हैं, परफॉर्म करते हैं, डिसकशंस में हिस्सा लेते हैं, फैंस से मिलते हैं और मिलकर सेलिब्रेट करते हैं भारत की बढ़ती हुई कंटेंट क्रिएशन कल्चर को।
क्या है YouTube Fan Fest?
YouTube Fanfest, 2025 में फिर से मुंबई लौट रहा है, और इस बार की थीम कुछ ज़्यादा ही दमदार है। यह एक ऐसा फेस्टिवल है जहाँ लोकप्रिय और उभरते हुए YouTube क्रिएटर्स और आर्टिस्ट स्क्रीन पर ही नहीं, असल में फैंस के सामने परफॉर्म करते हैं। लाइव परफॉरमेंस, धमाकेदार म्यूजिक, दमदार डांस और फैंस से दिलचस्प बातचीत, यह सब कुछ इस फेस्टिवल का हिस्सा रहेगा। पहले इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी और तब से यह एक कल्चरल मूवमेंट की तरह बन गया है।
कब से हो रहा है?
इस साल YouTube Fanfest मुंबई में 11 सितंबर, 2025 को होने जा रहा है, और लोकेशन है NSCI Dome, Worli, जहाँ एक पूरा दिन क्रिएटर्स आपस में फैंस के साथ जुड़ेंगे। लाइव स्टेज एक्ट से लेकर ऑफ-स्टेज इंटिमेट सेशंस और ग्लोबल लाइवस्ट्रीम, हर मोड़ पर ये फेस्टिवल बहुत ही रोमांचक और इनोवेटिव होने वाला है।

इस साल कौन-कौन आएगा नजर?
फेस्टिवल में इस बार 20 से ज़्यादा क्रिएटर्स और कलाकार शामिल हो रहे हैं। लीक से हटकर तरह-तरह के टैलेंट देखने को मिलेंगे। कॉमेडी, म्यूजिक, डांस, गेमिंग, ब्यूटी, फैशन और ओरिजिनल कंटेंट में सबसे आगे वाले नाम जैसे कुशा कपिला, फराह खान, शक्ति मोहन उर्फ़ नृत्य शक्ति, लिसा मिश्रा, गुरलीन पन्नू, निर्मल पिल्लई, हिमांशु दुलानी, संजू राठौड़ एसआर, तन्मय सिंह उर्फ स्काउट, महेश केशवाला उर्फ थगेश , अभिषेक कुमार, अलिशा हज़ल उर्फ़ डांस विद अलिशा, सारा सरोश, पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग, शाक्षी शेट्टी उर्फ शार्कशी एस, मयूर जुमानी, रौनक राजानी और डिजरी साल्डाना उर्फ सुग्गा हनी शामिल होंगे। फेस्ट में चार चांद लगाने के लिए साल कुछ इमर्जिंग क्रिएटर्स भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे जैसे आदित्य कुलश्रेष्ठ यानि कुल्लू, आर जे करिश्मा और अंशु बिष्ट उर्फ गमेरफ्लीट