---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss का ऑफर धड़ाधड़ रिजेक्ट कर चुके 5 सेलेब्स, किसी का काम आया आड़े तो किसी की ऊंची शान बनी वजह

'बिग बॉस' के ऑफर को हाल ही में 3 सेलेब्स ने रिजेक्ट करने का खुलासा किया है। वहीं, 2 लोग पहले ही इस शो को लेकर विवादित बना दे चुके हैं और शो को ठुकरा चुके हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 16, 2025 17:05
Bigg Boss
Bigg Boss File Photo

‘बिग बॉस’ को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया था कि बनिजय एशिया ने कलर्स टीवी के साथ अपना कोलैबोरेशन खत्म कर लिया है। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज पर रोक लग सकती है। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि कलर्स चैनल नए प्रोड्यूसर्स ढूंढ रहा है और ऐसे में ये शोज डिले हो सकते हैं, लेकिन बंद नहीं होंगे। वहीं, इस कंट्रोवर्सी के बाद ‘बिग बॉस’ फिर से सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें, हाल ही में 3 बड़े स्टार्स ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकराने का खुलासा कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

क्रिस्टल डिसूजा

‘एक हजारों में मेरी बहना है’ फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में रिवील किया है कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्हें ये शो बेहद पसंद है। क्रिस्टल ने बताया कि उनके दोस्त जब इस शो में जाते हैं तो उन्हें देखने में बहुत मजा आता है कि वो लोग कैसे उठते हैं? कैसे तैयार होते हैं और खाने के लिए कैसे लड़ते हैं? इसके बाद क्रिस्टल ने ये भी रिवील किया कि उन्हें कई बार ‘बिग बॉस’ का ऑफर आ चुका है। वो ये शो क्यों नहीं कर रही हैं? क्रिस्टल डिसूजा ने उसका कारण बताया कि उन्हें हमेशा इस शो का ऑफर गलत वक्त पर आता है। या तो वो कुछ साइन कर चुकी होती हैं, या उनका कोई प्रोजेक्ट चल रहा होता है।

कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर जो विवादित टिप्पणियां की हैं, उसके बाद वो मुश्किल में फंसे हुए हैं। कॉमेडियन को कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें भी इंडिया के सबसे कंट्रोवर्शियल शो के लिए अप्रोच किया गया। मेकर्स के दिए गए ऑफर पर कुणाल कामरा ने जो कहकर इंकार किया, वो एक बार फिर सुर्खियों में छा गए। कुणाल कामरा ने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि इससे अच्छा वो किसी मेन्टल हॉस्पिटल में जाना पसंद करेंगे।

करण पटेल

करण पटेल ‘बिग बॉस’ के कितने बड़े फैन हैं, ये तो पूरी दुनिया जानती है। एक्टर हमेशा शो को फॉलो करते हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को खुलकर सपोर्ट भी करते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और ‘बिग बॉस’ के लिए दीवानगी को देखते हुए मेकर्स उन्हें कई साल से इस शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, करण पटेल इस ऑफर को हमेशा लात मार देते हैं क्योंकि उनका कहना है कि वो इस शो के लिए बने ही नहीं हैं। करण ने कहा कि बिग बॉस में आदमी अंदर होता है और बाहर वालों को बहुत तकलीफ हो जाती है क्योंकि 3 महीने एक आदमी खुद को कितना ही कंट्रोल कर लेगा। इसके अलावा करण ने ये भी कह दिया कि बिग बॉस अगर वही बिग बॉस होता, जो 5-6 साल पहले का था, जब सेलेब्स को आप लाते थे, उन लोगों की आपस की जिंदगी होती थी। तो ऑडियंस इंटरेस्टेड होती थी कि देखते हैं ये लोग आम जिंदगी में कैसे हैं? अब कॉमन लोग भी आ गए हैं और मुझे नहीं देखना मेरे भाजी वाले, अंडे वाले को बिग बॉस के घर में।

सुनीता आहूजा

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी ‘बिग बॉस’ का ऑफर आ चुका है। सुनीता ने इस ऑफर को ठुकराते हुए इसका कारण भी रिवील किया था। सुनीता ने रिवील किया कि उन्हें 4 सालों से इस शो का ऑफर आ रहा है। हालांकि, वो किसी शो पर जाकर टॉयलेट साफ नहीं करना चाहतीं। सुनीता ने गुस्से में कहा था कि क्या शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल किया जाता? उनका कहना था कि वो फाइनेंशियली स्ट्रगल नहीं कर रहीं कि उन्हें इस शो में कंटेस्टेंट बनकर जाना पड़े। अगर उन्हें शो होस्ट करने के लिए कहते, तो वो ये शो कर सकती थीं।

यह भी पढ़ें: Haunted 3D: Ghosts of The Past का हुआ ऐलान, चीख सुन कांप जाएगी रूह

अनिरुद्धाचार्य

पूकी बाबा के नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने खुद रिवील किया था कि उन्हें ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि वहां सब लड़ने-भोंकने वाले कुत्ते हैं। हम वहां जाकर क्यों अपने सनातन का सिर नीचा करें? अगर मैं चरित्रहीनों के बीच बैठ गया तो लोग क्या कहेंगे मुझे? हमको कोई करोड़ों-अरबों रुपये भी दे तो मैं ये शो नहीं करूंगा।’ हालांकि, इसके बाद वो इस शो पर नजर आए तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। जिस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सफाई देते हुए कहा था कि वो सिर्फ आशीर्वाद देने गए थे और शो का हिस्सा नहीं बने।

First published on: Apr 16, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें