---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा की बढ़ाई मुश्किलें, कॉमेडियन की इस अपील को किया खारिज

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस की तरफ से बड़ा झटका मिला है। कॉमेडियन ने समन जारी होने के बाद एक हफ्ते का समय मांगने की अपील की थी लेकिन पुलिस की तरफ से इस अपील को खारिज कर दिया गया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 26, 2025 11:38
kunal kamra controversy mumbai police refused comedian request for one week time
Kunal Kamra File Photo

कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन के खिलाफ समन जारी किया था जिस पर उनकी तरफ से एक हफ्ते का समय मांगा गया था। लेकिन पुलिस ने कुणाल की इस अपील को मानने से इनकार कर दिया है।  दरअसल, कॉमेडियन के वकील ने खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर कुणाल कामरा का जवाब और एक हफ्ते का समय मांगने की अपील की हार्ड कॉपी खार पुलिस को सौंपी थी। पुलिस ने कॉमेडियन की एक हफ्ते की मांग वाली अपील को ठुकरा दिया है। यही नहीं पुलिस आज उनके खिलाफ BNS सेक्शन 35 के तहत दूसरा समन जारी करेगी।

कॉमेडियन ने माफी मांगने से किया इनकार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी गाने में कटाक्ष करने के बाद से कुणाल कामरा को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में कॉमेडियन का विरोध लगातार जारी है। पिछले दिनों शिवसेना के एक गुट ने मुंबई के हैबीटेट होटल में तोड़फोड़ की थी। इस पूरे विवाद में कुणाल कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया जिसने सियासत की आग में घी डालने का काम किया। कॉमेडियन का कहना था कि वह भीड़ से डरते नहीं हैं। उन्होंने वही कहा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोलीं कंगना रनौत? कभी उड़ा था एक्ट्रेस का मजाक

कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो

कुणाल कामरा ने बीते दिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना के खिलाफ कटाक्ष किया है। इस वीडियो में उन्होंने ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ गाना गाया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जारी करते हुए कुणाल कामरा ने अपना इरादा जाहिर कर दिया है कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। न ही वह किसी से माफी मांगने वाले हैं।

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक टिप्पणी की थी जिसने राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया। कॉमेडियन ने पैरोडी गाने में शिंदे के खिलाफ ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। गाने के बोल कुछ ऐसे थे, ‘मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए।’ यहीं से सारा विवाद खड़ा हो गया जिसके चलते पिछले दिनों शिवसैनिकों ने मुंबई के हैबीटेट होटल में तोड़फोड़ की थी क्योंकि उसी होटल में कुणाल कामरा का स्टैंड-अप शो हुआ था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 26, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें