---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कुणाल कामरा ने क्यों खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा? ‘गद्दार’ टिप्पणी से जुड़ा मामला

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। कुणाल ने हाईकोर्ट से मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 7, 2025 10:06
Kunal Kamra
Kunal Kamra

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीते कुछ टाइम से चर्चा में बने हुए हैं। अब कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसको लेकर कॉमेडियन फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। कुणाल ने हाईकोर्ट से मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

कामरा ने क्यों खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा?

दरअसल, कुणाल कामरा ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से ‘गद्दार’ टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया था। वहीं, अब इस मामले वे कामरा ने हाईकोर्ट का रुख किया है और मुंबई पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसे रद्द करने की मांग की है।

---विज्ञापन---

21 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

बॉम्बे हाईकोर्ट की वेबसाइट की मानें को कुणाल कामरा ने बीते शनिवार यानी 5 अप्रैल को उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और इसके लिए एक याचिका भी दायर की है। इस याचिका में कहा गया कि ये एफआईआर संविधान से मिले उन्हें मौलिक अधिकारों का उल्लघंन है।

तीन बार पुलिस कर चुकी है तलब

बता दें कि अब इस मामले में जस्टिस सारंग वी. कोतवाल और जस्टिस श्रीराम एम. मोदक की बेंच 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी। वहीं, मामले में कामरा को मुंबई पुलिस तीन बार तलब कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कुणाल पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला क्या मोड़ लेगा? इसका पता 21 अप्रैल की सुनवाई में ही चलेगा।

यह भी पढ़ें- श्रीलीला के साथ भीड़ में बदतमीजी, कार्तिक को भनक भी नहीं, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 07, 2025 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें