---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘किसी को भी अधिकार नहीं…’, कुमार सोनू ने एक्स वाइफ को भेजा लीगल नोटिस, लगाए थे टॉर्चर करने के आरोप

Kumar Sanu Controversy: बॉलीवुड के स्टार सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य को लीगल नोटिस भेजा है. रीटा ने तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 2, 2025 13:31
Kumar Sanu, Kumar Sanu Controversy, Kumar Sanu Ex Wife Allegation, Kumar Sanu Rita Bhattacharya Controvery
Kumar Sanu Controversy: कुमार सानू ने भेजा लीगल नोटिस. (File photo)

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही कुनिका सदानंद ने सिंगर के साथ अपने अफेयर के किस्सों के बारे में खूब बातें की थी. वहीं, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में जाने के बाद भी वह कोई ना कोई किस्सा सुना रही हैं. इन सबके बीच सिंगर की पहली और एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य ने उन पर तीसरी प्रेग्नेंसी में शोषण करने के आरोप लगाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने बहुत सारी बातें शेयर की. कुमार सानू और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. ऐसे में अब इन आरोपों की जवाबी कार्रवाई के बीच कुमार सानू ने लीगल नोटिस भेजा है.

दरअसल, आरोपों के बीच कुमार सानू ने वकील सना रईस खान के जरिए एक्स वाइफ रीटा को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने ऑफिशियल बयान में रीटा भट्टाचार्य को भेजे गए लीगल नोटिस के बारे में बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सना ने कुमार सानू के लीगल नोटिस के बारे में बताया, ’40 साल से ज्यादा कुमार सानू ने अपने संगीत में अपनी आत्मा डाली है. उन्होंने लाखों लोगों को खुशी दी है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान बटोरा. झूठ एक पल के लिए शोर कर सकते हैं. लेकिन, एक कलाकार की विरासत को कभी मिटा नहीं सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दशहरा का फायदा उठा पाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, तोड़ पाएगी ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड?

‘किसी को सम्मान को व्यापार बनाने का अधिकार नहीं’

सना रईस खान ने आगे कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बदनाम करने कोशिश का सामना कानून की पूरी ताकत से किया जाएगा ताकि उनकी गरिमा, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा की जा सके.’ यही नहीं, सना ने कुमार सानू की ओर से ये भी कहा, ‘किसी भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म को एक पिता के सम्मान को धूमिल करने या उसके परिवार के सम्मान को सनसनीखेज के लिए व्यापार बनाने का अधिकार नहीं है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े करने वाले विजुअल्स से क्लाइमैक्स तक, 5 प्वॉइंट्स में समझें ‘कांतारा-1’ क्यों है 2025 की दमदार फिल्म?

रीटा ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

बहरहाल, अगर कुमार सानू पर लगाए रीटा के आरोपों की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बात करते हुए बहुत कुछ बताया था. रीटा ने दावा किया था, ‘कुमार सानू ने बच्चों को दूध नहीं दिया. उन्होंने उन्हें इलाज तक नहीं करने दिया. आपको नहीं पता इस आदमी ने मेरे बच्चों को कितना तड़पाया है. दूधवाले ने मुझे बताया कि उसे घर ना आने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर भी वह मुझे दूध देता रहा. यही बात उस डॉक्टर के साथ भी हुई जिसने मेरे तीनों बेटों का जन्म कराया था.’ रीटा ने आगे कहा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऊंचाइयों के साथ ही सबसे बुरे दौर भी देखे हैं. कुमार सानू की एक्स वाइफ का दावा था कि तलाक के समय उन्हें सिर्फ 100 रुपये मिले थे और जिंदा रहने के लिए अपनी जूलरी तक बेचनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: 6 फिल्में, 2 हिट और 4 फ्लॉप, जानिए कैसा रहा दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

First published on: Oct 02, 2025 01:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.