पॉपुलर क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। अवनीत कौर की तस्वीरों पर लाइक कर और फिर उस पर सफाई देकर विराट कोहली लोगों के निशाने पर हैं। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को कसूरवार ठहराकर विराट कोहली ने मुसीबत मोल ले ली है। सोशल मीडिया पर तो लोग किंग कोहली का मजाक बना ही रहे हैं, वहीं सिंगर राहुल वैद्य ने भी क्रिकेटर की नाक में दम कर रखा है। राहुल वैद्य इस मामले के बाद किंग कोहली को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
विराट नहीं इन क्रिकेटर्स ने लिया राहुल वैद्य पर एक्शन
कभी सिंगर क्रिकेटर को जोकर बता रहे हैं तो कभी उनके फैंस को। आज तो राहुल वैद्य ने जोकर का मिडिल फिंगर दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर कर विराट कोहली और उनके फैंस को मॉक करने की भी कोशिश की थी। वहीं, अभी तक किंग कोहली ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके साथी क्रिकेटर्स ने राहुल वैद्य के खिलाफ एक बड़ा एक्शन ले लिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
युजवेंद्र चहल ने राहुल वैद्य को किया अनफॉलो
बताया जा रहा है कि इस पूरे ड्रामे और बदतमीजी के बाद 2 मशहूर क्रिकेटर्स ने सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली से दोस्ती निभाते हुए सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर डाला है। आपको बता दें, युजवेंद्र चहल के कमेंट सेक्शन में फैंस कब से ये गुजारिश कर रहे थे कि वो सिंगर को अनफॉलो करके विराट के लिए लॉयल्टी और भाईचारे का सबूत दें।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के ब्लैंक ट्वीट्स का Operation Sindoor से था कनेक्शन? फैंस ने जोड़े तार
क्रुणाल पांड्या ने भी विराट कोहली संग निभाई दोस्ती
अब लगता है इन दोनों ने ही इस टेंशन के बीच सिंगर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर अपनी पक्की दोस्ती का सबूत दे दिया है। फिलहाल इस मामले पर राहुल वैद्य या फिर युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या का रिएक्शन सामने नहीं आया है। न ही ‘न्यूज 24’ इस बात की पुष्टि करता है कि युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या पहले सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे।