Kritika Malik, Munawar Faruqui: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी शो में आए थे। इस दौरान मुनव्वर ने ‘थप्पड़ कांड’ पर भी चर्चा की थी और कृतिका मलिक के कपड़ों पर सवाल उठाते हुए गोलू को आड़े हाथों लिया था। हालांकि अब बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है और कृतिका ने बाहर आते ही मुनव्वर के एक्सपोज वाले बयान पर रिएक्ट किया है। शो के बाहर आने के बाद कृतिका ने मुनव्वर को साफ-साफ शब्दों में कहा कि सब यही करते हैं।
कृतिका मलिक ने शो से बाहर आते ही मुनव्वर को दिया जवाब
जैसे ही कृतिका मलिक शो से बाहर आईं, तो उनसे पत्रकार ने मुनव्वर फारुकी के एक्सपोज वाले बयान को लेकर सवाल किया। इस पर कृतिका ने जवाब देते हुए कहा कि उस दिन मुझे मुनव्वर की सारी बातें समझ आईं, लेकिन ये बात मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी कि तुम जिम में टाइट कपड़े पहनती हो। कृतिका ने आगे कहा कि क्या कोई जिम में सलवार-शूट पहनकर जाता है?
View this post on Instagram
जिम का आउटफिट क्या होता है?
इस वीडियो में गोलू ने आगे कहा कि जिम का आउटफिट क्या होता है? और मैंने कोई गलत कपड़े नहीं पहने थे। मैंने जो कपड़े पहनें थे, वो हर लड़की पहनती है, मैं अनोखी तो नहीं हूं इस दुनिया में। कृतिका के इस बयान पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि अगर ऐसा था तो उस दिन आपने ये मुनव्वर को क्यों नहीं बोला? दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर ये बात शो में हुई थी तो इसका जवाब वहीं देना था। तीसरे यूजर ने कहा कि अब बोलने का क्या मतलब है। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मुनव्वर फारुकी जब शो में आए थे, तो उन्होंने अरमान के विशाल को थप्पड़ मारने पर सवाल उठाते हुए कृतिका की खूब क्लास लगाई थी। बता दें कि शो में विशाल पांडे ने गोलू को लेकर कहा था कि वो सुंदर दिखती है और वीकेंड का वार में इस कमेंट को गलत तरह के पेश कर इसे एक हॉट टॉपिक बना दिया गया, जिसके चलते अरमान ने शो में काबू खो दिया और विशाल को तमाचा जड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही Payal Malik ने छोड़ा पति का घर? गुस्से से क्यों तमतमाईं अरमान की पहली बीवी?