Payal Malik Left Home Video Viral: बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल गया है। जी हां, शो के तीसरे सीजन की विजेता सना मकबूल रही हैं। इस बार के सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ गए थे। हालांकि पायल मलिक शो से बहुत पहले ही बाहर हो गई थीं और बाहर आते ही पायल ने ऐलान कर दिया था कि वो अरमान से तलाक लेने वाली हैं। इस बीच पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अरमान का घर छोड़कर जाती नजर आ रही हैं।
पायल ने छोड़ा घर?
दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर अरमान, कृतिका और पायल का मुद्दा बेहद गर्म है और ये एक हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें पायल मलिक गुस्से से लाल नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल बहुत गुस्से में हैं और वो अपना बैग लेकर अरमान का घर छोड़कर जा रही हैं। वीडियो में अरमान पायल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कृतिका ने पायल को रोका
साथ ही कृतिका भी पायल को रोकने के लिए आती हैं, लेकिन पायल अपनी जिद पर अड़ी होती हैं कि नहीं वो घर छोड़कर जाएंगी। हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद पुराना है और अरमान और पायल के शॉर्ट वीडियो का हिस्सा है, लेकिन अब जब इन तीनों के अलग होने की खबरें आई, तो ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया।
क्यों घर छोड़कर जा रही पायल?
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अरमान कह रहे हैं कि पायल काम वाली के चक्कर में परेशान हो रही हैं। इस वीडियो में अरमान और कृतिका दोनों पायल को मनाते नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जैसे पायल ने ना मानने की कसम ही खा ली है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कोई मुद्दा इतना गरमाया है और इसके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाते हैं और ऐसा ही अब अरमान और पायल के इस वीडियो के साथ हो रहा है। हालांकि यूजर्स ने पायल के अरमान को तलाक देने के ऐलान पर कहा था कि वो ये सब व्यूज के लिए कर रही है।
यह भी पढ़ें- Armaan Malik का बीवी से डिवोर्स क्या पहले से था प्लांड? Kritika बोलीं- बिग बॉस पहले से…