---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जीने-मरने जैसी स्थिति…’,Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के बाद इस एक्ट्रेस ने की वीक ऑफ की मांग

Konkona Sen Sharma On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट के डिमांड पर कोंकोणा सेन शर्मा ने उन्हें सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि एक्टर्स को भी ब्रेक और वीक ऑफ की जरूरत होती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2025 13:08
Konkona Sen Sharma On Deepika Padukone
कोंकणा सेन शर्मा ने दीपिका के डिमांड पर (photo source- instagram)

Konkona Sen Sharma On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है. फिल्म से बाहर करने की वजह ये बताई जा रही है कि एक्ट्रेस ने मेकर्स के सामने सिर्फ 8 घंटे काम करने की डिमांड रखी थी. मेकर्स और उनके बीच बात नहीं बन पाने की वजह से उन्हें उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसके खबर के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई. कई सेलिब्रिटीज इस मुद्दे पर अलग- अलग ओपिनियन देते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले पर कोंकणा सेन शर्मा ने भी अपनी बात रखी है.

कोंकणा सेन शर्मा ने किया सपोर्ट

न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कोंकणा ने दीपिका के आठ घंटे काम करने की डिमांड के बारे में बात की. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में एक सिस्टम होना चाहिए. उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में ह्यूमन वर्किंग आवर्स होने चाहिए क्योंकि एक्टर्स कोई न्यूरोसर्जन नहीं है, जिन्हें जीने-मरने जैसी स्थिति का सामना करना है. आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी ने प्रोजेक्ट पर पैसा लगाया है तो उसके पैसे रिकवर हो जाए ये भी जरुरी है. लेकिन हमें इस दौरान ये बात भूलनी नहीं चाहिए कि हम इंसानों के साथ काम कर रहे हैं जिन्हें बायो ब्रेक जैसी चीजों की जरुरत पड़ती है.

---विज्ञापन---

कोंकणा ने की वीक ऑफ की मांग

बातचीत में कोंकणा ने ये भी कहा कि अगर काम को लेकर रूल्स में कुछ बदलाव आते हैं, तो एक्टर्स उसे आसानी से मान लेते हैं. लेकिन एक्टर्स को भी ब्रेक भी जरूरत होती है. अपनी बात को समझाते हुए वो कहती हैं कि कभी-कभी एक्टर्स 12 घंटे की शिफ्ट फाइनल करते हैं , जो अक्सर बढ़कर 14 से 15 घंटे तक की हो जाती है. इन सभी वजहों से उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में काम करने के घंटे तय होने चाहिए और हर हफ्ते हम से काम एक दिन की पूरी छुट्टी भी मिलनी चाहिए. इससे एक्टर्स का काम और बेहतर होगा.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 12, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.