---विज्ञापन---

रंगीन अदाओं से दीवाना कर दिया Komal Rangili के इस डांस ने, आप भी देखें यह विडियो

Komal Rangili Dance Video: कोमल रंगीली का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड तक, उनके डांस का जादू बूढ़े से ले कर बूढे तक सबको उनका दीवाना बना रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 31, 2024 00:10
Share :
Komal Rangili Dance Video

Komal Rangili Dance Video: बात हरियाणवी डांस की हो और कोमल रंगीली का जिक्र ना आए, ऐसे तो हालात नहीं। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे रागनी या हरियाणवी डांस में रुचि हो और कोमल रंगीली नापसंद हो । सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक, कोमल के हजारों वीडियोज हर दिन देखे जाते हैं। लेकिन इनमें भी कुछ ऐसे हैं, जिनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ती। ऐसा ही एक डांस वीडियो ये है, जिसमें कोमल रंगीली ‘दिलबर दिलबर गाने ‘ पर परफॉर्म कर रही हैं।

वीडियो में क्या था ?

---विज्ञापन---

इस डांस वीडियो की बात करें या उनके लाइव शो की हर एक जगह पर ऐसी भीड़ मौजूद होती है कि लोग कोमल को देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं। आपको बता दें फिलहाल कोमल रंगीली का कोई हरियाणवी गाने पर डांस नहीं कर रही हैं। इस बार कोमल रंगीली बॉलीवुड गाने “दिलबर दिलबर” पर नाचती हुई नजर आ रही हैं। कोमल रंगीली के इतने नशीले एक्सप्रेशन और इतनी नशीली दिलकश अदाओं वाले डांस स्टेप देखकर,लोग दंग रह गए।

यह है वो वीडियो:

---विज्ञापन---

हरियाणवी डांस की रानी:

कोमल रंगीली को हरियाणवी डांस की रानी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय कार्यक्रमों से की थी। धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्होंने कई बड़े मंचों पर परफॉर्म किया। हरियाणवी डांस के साथ-साथ अब कोमल रंगीली नें बॉलीवुड गानों पर भी डांस करती हैं। जो हमेशा सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।

यह भी पढ़े:Haryanvi Hot Dance: कोमल रंगीली ने किया बेजोड़ डांस, दर्शकों के छूटे पसीने

सोशल मीडिया का जादू:

आपको बता दें कोमल रंगीली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, और वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि “बहुत ही मस्त डांस है मैंने तो ऐसा कभी देखा भी नहीं” तो कई लोगों ने उनको सुझाव भी दिए कि उनको सिर्फ भोजपुरी गानें पर ही डांस करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 500 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 30, 2024 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें