---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Khushi Mukherjee ने Micky Makeover को दिया करारा जवाब, बिग बॉस 19 के रूमर्ड कंटेस्टेंट्स के झगड़े ने पकड़ा तूल

सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा ही चर्चा में रहता है। शो को फैंस बेहद पसंद करते हैं और इसके हर सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार शो का 19वां सीजन आने वाला है और शो के 19वें सीजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 5, 2025 15:13
Khushi Mukherjee, Micky Makeover
खुशी ने मिक्की को दिया जवाब। image credit- instagram

सलमान खान का शो बिग बॉस अभी शुरू भी नहीं हुआ है और जमकर सुर्खियों में है। शो को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आ ही जाता है। बीते लंबे टाइम से शो के लिए इस सीजन (बिग बॉस 19) के अप्रोच कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है। इस बीच अब बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किए गए दो रूमर्ड कंटेस्टेंट लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों को लेकर खूब बातें हो रही हैं और वो भी एक-दूसरे पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब खुशी मुखर्जी ने मिक्की मेकओवर को करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

खुशी ने जवाब दिया

बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि खुशी मुखर्जी ने मिक्की मेकओवर को उनके तंज का जवाब दिया है। पोस्ट के अनुसार, खुशी ने मिक्की को कहा है कि बिग बॉस के प्रीमियर से पहले ही दो रूमर्ड कंटेस्टेंट के बीच विवाद शुरू हो गया है।

---विज्ञापन---

खुशी ने दिया करारा जवाब

पोस्ट में आगे कहा गया कि मिक्की ने खुशी को उनके कपड़ो को लेकर तंज कसा था और अब खुशी ने मिक्की को इसके लिए करारा जवाब दिया है। खुशी ने गुस्से में तमतमाते हुए कहा कि मैं ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं, जो मीडिया और लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी करते हैं। खासकर उनके लिए तो बिल्कुल नहीं जो चर्चा में रहने के लिए मेरे नाम को यूज कर रहे हैं।

वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है। इसी के साथ अगर इस पूरे मामले की बात करें तो हाल ही में मिक्की मेकओवर ने खुशी मुखर्जी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। खुशी पर लोगों ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और इसके बाद मिक्की ने एक वीडियो जारी किया और उन्होंने खुशी पर तंज कसा। इसके बाद मामला बढ़ता गया और इंटरनेट पर चर्चा में आ गया। वहीं, अब मिक्की के इसी तंज का खुशी ने भी अपने अंदाज में जवाब दे दिया है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का पूर्व एक्टर अब बेंगलुरु में चलाता है ऑटो, कभी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म में निभाई थी भूमिका

First published on: Jul 05, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें