हिंदी सिनेमा की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अक्सर बोटॉक्स और स्किन निखारने वाले अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। एक्ट्रेसेस को लेकर चर्चा होती है कि वो सुंदर दिखने के लिए इस तरह की चीजों का सहारा लेती हैं। अक्सर किसी ना किसी को लेकर ये चर्चा सुनने में आ ही जाती है। इस बीच अब अभिनेत्री खुशी कपूर ने भी इस मसले पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि खुशी कपूर का इस पर क्या कहना है?
कॉस्मेटिक सर्जरी पर क्या बोलीं खुशी कपूर?
दरअसल, हाल ही में खुशी कपूर ने ई टाइम्स से इस बारे में बात की। इस दौरान खुशी ने कहा कि हां, मैंने अपना रूप बदला है। हालांकि, हर कोई ये सोचता है कि मैंने अपने ऊफर कई तरह की चीजें यूज की हैं। खुशी ने कहा कि मैं नहीं मानती कि अपने लुक की सर्जरी करवाना कोई बहुत बड़ी काम है। मेरे लिए, अपने आस-पास के लोगों के लिए लुक के साथ चीट करना ठीक नहीं है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
खुशी ने लुक पर क्या कहा?
खुशी ने कहा कि बहुत सारे ऐसे युवा हैं, जो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करते हैं। इसके अलावा अगर हम भी अपने लुक के बारे में बात नहीं करेंगे तो ये सच में बड़ी समस्या है। साथ ही लोग आपको आपके लुक के आधार पर जज करते हैं। हम जब अपने लिए भी कुछ करते हैं, तो लोगों को उसमें भी परेशान ही होती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं ऐसे जो कहेंगे कि मैंने खुद को क्यों बदला और अपनी असली लुक पर क्यों नहीं रहीं?
फिल्म ‘नादानियां’ में आई थी नजर
खुशी ने आगे कहा कि वो मुझसे किसी तरह जीतने वाले नहीं हैं। मैं अपनी लाइफ को वैसे ही जीना चाहती हूं, जैसे में पसंद करती हूं। ना मुझे लुक्स की परवाह है और ना ही ये कि मैंने अपने फेस पर कुछ बदलाव करवाएं हैं। इसलिए मैं आज इस बारे में खुलकर बात भी कर रही हूं। वहीं, अगर खुशी की बात करें तो एक्ट्रेस को फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब प्यार दिया था।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के वो रोल, जो आज भी हैं फेमस… देखें टॉप किरदार की लिस्ट