कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘खिचड़ी: द मूवी’ और ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट ‘खिचड़ी 3’ पर अपडेट आ गया है। फिल्म के अहम किरदार और एक्टर जेडी मजीठिया ने खुद फराह खान के यूट्यूब चैनल पर तीसरी किश्त का ऐलान करते हुए कहा कि साल 2027 तक वह ‘खिचड़ी 3’ के साथ वापसी करेंगे। जाहिर है कि साल 2002 में टीवी शो के रूप में शुरू हुई ‘खिचड़ी’ को पूरे देशभर का प्यार मिला था। सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी शो के बड़े फैंस है। News24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जेडी मजीठिया ने एक किस्सा याद करते हुए बताया जब पाकिस्तान से शो को लेकर मेकर्स के पास एक मेल आया था।
जेडी मजीठिया ने सुनाया किस्सा
‘खिचड़ी’ में हिमांशु का किरदार निभाने वाले एक्टर जेडी मजीठिया ने News 24 को बताया, ‘जब 2002 में पहली बार खिचड़ी टीवी पर प्रसारित हुआ था तो शुरुआती एपिसोड में जयश्री के हाथ में मेहंदी लगी हुई दिखाई गई थी। इस पर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी आपत्ति जताई थी क्योंकि जयश्री को शो में विधवा दिखाया गया था। उस एपिसोड में एक बहुत ही संवेदनशील विषय पर बात की गई थी। इस किस्से ने इंडिया में विवाद नहीं खड़ा किया। असल में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन मुझे याद है कि इस बारे में पाकिस्तान से एक मेल आया था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: क्या Divyanka Tripathi पति विवेक से हो रहीं अलग? डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोले एक्टर?
क्यों आया था पाकिस्तान से मेल?
एक्टर जेडी मजीठिया ने आगे बताया, ‘उस वक्त ईमेल करना आम चीज नहीं थी लेकिन सीमा पार किसी ने मेरी ईमेल आईडी को खोज निकाला था। उसमें उस विशेष एपिसोड के बारे में मुझे लिखने की कोशिश की गई थी। मेल में लिखा था कि सर, आपके शो के बहुत फैन पाकिस्तान में हैं। आपका वह एपिसोड काफी अच्छा था और मुद्दा भी बहुत प्रासंगिक था लेकिन वो सब मुद्द हम हर दूसरे शो में देख लेते हैं। खिचड़ी हम इसलिए देखते हैं क्योंकि हम इसे देखकर हंसते हैं। इस शो में आप बस हंसो, ये सब मत करो।’
खिचड़ी 3 को लेकर क्या बोले एक्टर?
जब ‘खिचड़ी 3’ को लेकर जेडी मजीठिया से विस्तार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी इसके बारे में बातचीत करना जल्दबाजी होगी। अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। सिर्फ एक चीज तय हुई है कि हम सभी इसे करना चाहते हैं और हम इसे करेंगे। अभी मुझे नहीं पता क्या होगा और कैसे होगा। मुख्य किरदार निश्चित तौर पर वापस आएंगे और हमें कुछ नए लोग भी मिलेंगे।’ गौरतलब है कि फिल्म ‘खिचड़ी: द मूवी’ 2010 और ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ 2023 में रिलीज हुई थी।