Bhojpuri Song Lal Ghaghri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका कोई गाना या फिर फिल्म आती है तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है. वहीं, जब उनके गानों में आकांक्षा पुरी हों तो ये उनके प्रशंसकों के लिए डबल ट्रीट होती है. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को लोग काफी एंन्जॉय करते हैं. ऐसे में अब दोनों की जोड़ी लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘लाल घघरी’ में देखने के लिए मिली है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का भोजपुरी सॉन्ग ‘लाल घघरी’ के वीडियो को सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ये एक आइटम नंबर है, जिसमें आकांक्षा पुरी ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. वीडियो रिलीज होने की कुछ ही घंटों में इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके व्यूज लगातार सेकेंड्स में बढ़ रहे हैं. अगर इसकी व्यूअरशिप इसी तरह से बढ़ती रही तो कहना गलत नहीं होगा कि ये भोजपुरी गाना जल्द ही ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: लाल बिंदी और सूट, धनश्री वर्मा का ये लुक देख खुश हो जाएंगे पवन सिंह, पूरी की भोजपुरी एक्टर की मुराद!
आकांक्षा पुरी की ‘लाल घघरी’ पर फिदा खेसारी
अगर भोजपुरी सॉन्ग ‘लाल घघरी’ के बारे में बात की जाए तो ये एक पार्टी सॉन्ग है, जो मस्ती से भरा हुआ है. इसे ऑडियंस सुनते ही झूम उठते हैं. वीडियो में खेसारी एक्ट्रेस के रेड कलर के घाघरे पर फिदा दिखाई दे रहे हैं. आकांक्षा की खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनके डांस मूव्स भी कमाल के लगते हैं, जिसे लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी एमके गुप्ता जॉय ने की है. इस भोजपुरी गाने को शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज भी दी है. वीडियो में दोनों कलाकारों की एनर्जी देखते ही बनती है.
यहां देखिए वीडियो…
यह भी पढ़ें: Kajol पर ‘सिंदूर खेला’ में एक शख्स ने मारा झपट्टा, डर के कारण फटी रह गईं ‘लेडी सिंघम’ की आंखें
खेसारी लाल यादव की फिल्म का गाना है ‘लाल घाघरा’
आपको बता दें कि गाना ‘लाल घघरी’ खेसारी लाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का हिस्सा है, जिसका निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है और निर्माता सुरेंद्र यादव हैं. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. गौरतलब है कि इससे पहले पवन सिंह ने ‘लाल घाघरा’ गाया था, जिसमें उनकी और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं, बॉलीवुड में भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ में ‘लाल घाघरा’ फिल्माया गया था.
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की वो फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरफ्लॉप, अब OTT पर बनी नंबर वन