---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Khatron Ke Khiladi 15 में होगी TV के इस हैंडसम हंक की एंट्री? मेकर्स ने की पूरी तैयारी

Khatron Ke Khiladi 15: रोहिट शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर अपडेट आने लगा है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि मेकर्स ने टीवी शो 'झनक' के एक्टर को शो के लिए अप्रोच किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 16, 2025 11:42
khatron ke khiladi 15 jhanak actor krushal ahuja approached by makers for rohit shetty show
Khatron Ke Khiladi 15. File Photo

Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होते ही रोहिट शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की चर्चा शुरू हो गई है। वैसे तो शो के प्रीमियर में अभी वक्त है लेकिन मेकर्स ने नए सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार प्लस के शो ‘झनक’ में नजर आ रहे एक्टर कृषाल आहूजा को मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है। इस अपडेट के आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जाहिर है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ पिछले 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। अब इसके नए सीजन का इंतजार किया जा रहा है।

क्या शो में हिस्सा लेंगे कृषाल?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि मेकर्स की तरफ से टीवी एक्टर कृषाल आहूजा को अप्रोच किया गया है। हालांकि कृषाल रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं इसपर उनकी या टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। अगर कृषाल आहूजा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए हामी भरते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। जाहिर है कि सोशल मीडिया पर एक्टर की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के Naagin 7 में कौन होगा ‘नागराज’? लिस्ट में 5 एक्टर्स के नाम शामिल

इस शो में आ रहे हैं नजर

फिलहाल कृषाल आहूजा स्टार प्लस के शो ‘झनक’ में अनिरुद्ध का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ये शो अपने प्रीमियर के बाद से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए था लेकिन पिछले साल शो की टीआरपी डगमगाती हुई दिखी। खबरें आई थीं कि मेकर्स ‘झनक’ में ट्विस्ट लाने के लिए लीप लाने जा रहे हैं। बाद में इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया। इस बात की पुष्टि खुद हिबा नवाब ने की थी, जो शो की लीड एक्ट्रेस हैं।

कब से ऑन एयर होगा शो?

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की बात करें तो इसके ऑनएयर पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन इतना कंफर्म हो चुका है कि मेकर्स ने अगले सीजन के लिए अपनी कमर को कस लिया है। पिछले सीजन की बात करें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट,गश्मीर महाजनी, नियति फतनानी, कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे और निमृत कौर आहलूवालिया जैसे स्टार्स नजर आए थे। इस शो के विनर करणवीर मेहरा बने थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 16, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें