Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14‘ दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है। शो भले ही स्टंट का हो लेकिन जो कंटेस्टेंट्स आए हैं वो बिग बॉस वाला फील जरूर दे रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस शो में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स वो होते हैं, जो या पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हों या फिर बाद में हिस्सा बनें। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जो ‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी हैं, उन्होंने इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और खतरों से खेला। हालांकि शो में उनकी जर्नी सिर्फ दूसरे हफ्ते तक ही सीमित रही और उन्हें बीते दिन शो से इविक्ट होना पड़ा। हालांकि इविक्शन से पहले शिल्पा शिंदे को एक भयानक खतरे का सामना करना पड़ा जो बिल्कुल मौत से सामना कराने के जैसा था।
स्टंट करने के दौरान हुआ हादसा
शो के दौरान डेंजर जोन में आए कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर आहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती और केदार आशीष मेहरोत्रा को हेड-ऑन स्टंट करना था। इस दौरान सभी को एक स्पिनिंग पाइप पर रस्सी के सहारे खड़ा होना था और अपना बैलेंस बनाकर रखना था। उनके ऊपर से कीड़े-मकोड़े और गंदा पानी गिर रहा था। सभी कंटेस्टेंट्स के गले में सांप को लटकाया गया। इस दौरान ऊपर से गिर रहे डिस्क को कलेक्ट करना था।
This lady irritated me more than anyone today !!!#KhatronKeKhiladi #ShilpaShinde pic.twitter.com/ItGFJCB0Vt
— Dhwani (@Dhwanii_17) August 3, 2024
गले में बुरी तरह से लिपटा सांप
स्टंट के दौरान शिल्पा शिंदे के गले में लटका हुआ सांप अचानक उनके गले में लिपट गया। सांप ने शिल्पा के गले को इतनी बुरी तरह से जकड़ लिया कि उनका गला पूरी तरह से चोक हो गया। यहां तक कि शिल्पा की सांस तक अटकने लगी जिसकी वजह से एक्ट्रेस हांफने लगीं। उनकी हालत इस तरह से हो गई कि वो बोल तक नहीं पा रही थीं। सांप ने उनका गला पूरी तरह से घोंट दिया था। जैसे ही रोहित शेट्टी ने उन्हें देखा तो स्टंट को तुरंत रोका जिसके बाद सांप को शिल्पा के गले से बाहर निकाला गया।
Despite initial hesitation and fear, Nimrit successfully completed her task. So proud of u Nimzi 🫰 🫶 #NimritKaurAhluwalia #ShalinBhanot #AbhishekKumar #ShilpaShinde #GashmeerMahajani #KhatronKeKhiladi14 #KKK14pic.twitter.com/ZZkRwF9OrT
— ⋆˚࿔𝐀𝐊𝐊𝐈 𝜗𝜚˚⋆ (@Rebellious_AKI) August 4, 2024
When Khatro Ke Khiladi Makers Inspired by Bigg Boss Makers 🤣
Ye #KhatronKeKhiladi Season Task Ke Saath Saath Ladai ka bhi Hone wala hai 🤔#RohitShetty #KhatronKeKhiladi14 #ShilpaShinde #NimritKaurAhluwalia #GashmeerMahajani #AbhishekKumar #ShalinBhanot
🤔🤔🤔🤔🤔🤔 pic.twitter.com/WYRnvNjw77— Kishan Kachhawaha (@KishanKachhawa3) August 4, 2024
शो से होना पड़ गया एलिमिनेट
शिल्पा शिंदे ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता चला कि आखिर मेरे साथ हुआ क्या था, मैं बिल्कुल ब्लैंक हो चुकी थी।’ हालांकि शिल्पा ने अपने स्टंट को जारी रखा लेकिन स्टंट को पूरा नहीं करने की वजह से शिल्पा को एलिमिनेशन स्टंट में जाना पड़ा। यहां भी स्टंट करने के दौरान शिल्पा शिंदे की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ा।