---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KBC 16: 1.60 लाख के सवाल का जवाब जानते हैं क्या? पंजाब की पटवारी के पास नहीं था उत्तर

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते दिन के एपिसोड में पंजाब की पटवारी रचना रानी आईं जो एक गलती की वजह से डेढ़ लाख हार गईं और सिर्फ 10 हजार लेकर अपने घर गईं।

Author Published By : Hema Sharma Updated: Nov 22, 2024 11:23
KBC 16

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ऐसा शो है जिसमें सूरत का कोई महत्व नहीं है, बल्कि ज्ञान के बल पर ही इंसान हॉट सीट पर बैठता है। हर दिन अमिताभ बच्चन के सामने वाले बैठने वाले कंटेस्टेंट किसी न किसी के लिए प्रेरणा बनते हैं। बीते दिन केबीसी 16 (KBC 16) के एपिसोड में  पंजाब की पटवारी रचना रानी बिग बी के सामने आईं जिन्हें खुद पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो फास्टर फिंगर फर्स्ट जीत गई हैं। हालांकि उन्होंने अच्छा गेम खेला लेकिन एक गलती की वजह से वो 1 लाख 60 हजार से सीधे 10 हजार की रकम पर आ गिरीं। आप बताइए क्या आपके पास है उस प्रश्न का उत्तर?

प्रश्न: इनमें से किन्होंने एक लेख लिखे थे, जो द फर्स्ट इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857-1859 नामक पुस्तक में प्रकाशित हुए?

KBC 16

---विज्ञापन---

ऑप्शन:

A. जीसेप गारीबाल्डी
B. एडम स्मिथ
C. अब्राहम लिंकन
D. कार्ल मार्क्स

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्यों हो रहे हैं इतने तलाक, AR Rahman की पत्नी Saira की वकील का खुलासा

उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर हालांकि रचना के पास नहीं था, लेकिन उन्होंने तुक्का लगाते हुए जवाब में कहा ऑप्शन B एडम स्मिथ। हालांकि ये गलत था और सही उत्तर था ऑप्शन D कार्ल मार्क्स।

उतावलापन ले डूबा

रचना पंजाब की पटवारी पद पर आसीन हैं। उन्होंने गेम में आने के बाद से ही हर प्रश्न में उतावलापन दिखाया। इसी का नतीजा निकला की वो 1 लाख 60 हजार जीतने के बजाए सीधे 10 हजार पर पहुंच गईं। से प्रश्न दुग्नास्त्र के अंतर्गत आया जिसमें उन्होंने प्रश्न सुनते ही बजर बट्टू दबा दिया। लेकिन जैसे ही ऑप्शन उनके सामने आया तो उनका दिमाग चकरा गया। उन्होंने गलत उत्तर दिया जिसके बाद वो घर सिर्फ 10 हजार लेकर गईं।

अमिताभ बच्चन के हाथों से पिया पानी

रचना का नाम जैसे ही हॉट सीट पर बैठने के लिए पुकारा गया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहा कि आप बैठ जाएंगी कुर्सी पर या गोद में उठाकर बैठाना पड़ेगा। इस पर वो हंस पड़ी और बोलीं कि मैं रोई नहीं तो आपको मेरे आंसू पोछने का मौका नहीं मिला। लेकिन आप मुझे अपने हाथों से पानी ही पिला दो। फिर क्या था इतना कहने पर बिग बी ने उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाया।

यह भी पढ़ें:  Anil Kapoor संग डेब्यू, Madhuri Dixit की कहलाईं हमशक्ल, हादसे ने बदली जिंदगी

First published on: Nov 22, 2024 11:23 AM

संबंधित खबरें